Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 20, 2024, 12:19 PM (IST)
Image Credit- (91Mobiles)
Apple iPhone 16 Series का बेस्ब्री से इंतजार किया जा रहा है। सिंतबर में होने वाले Apple इवेंट में कंपनी इस सीरीज के साथ-साथ अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 भी पेश करेगी। लेटेस्ट रिपोर्ट में इवेंट का पोस्टर लीक हुआ है। इससे इवेंट डेट की डिटेल सामने आ गई है। साथ ही, लीक हुए मार्केटिंग मटेरियल से इवेंट में लॉन्च होने वाले कुछ फोन्स की डिटेल भी सामने आई है। डिटेल में जानते हैं। और पढें: Apple Event और GTA 6 का क्या है कनेक्शन? iOS और macOS पर भी मारेगा एंट्री!
टिप्स्टर Majin Buu ने दावा है कि उन्हें मिले Apple Event लीक पोस्टर के अनुसार, इवेंट का आयोजन 10 सितंबर को किया जाएगा। लीक पोस्टर के मुसाबित इवेंट की शुरुआत 10am pt यानी भारत में रात 10:30 बजे शुरू हो जाएगा। पोस्टर पर लिखा है Ready Set Capture इवेंट। इवेंट अमेरिका में स्थित Apple Park में होगा। इस पोस्टर में एप्पल का लोगो गोल्डर कलर में दिखाई दे रहा है, जो कि लीक रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग आईफोन का Desert Titanium कलर ऑप्शन होगा। और पढें: Apple iPhone Air: डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और कीमत, जानिए सब कुछ
Smartpix के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Weibo पोस्ट से फोन्स के बारे में कुछ डिटेल सामने आई है। नए iPhone SE की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें आईफोन 14 की तरह नॉच दिया जाएगा। फोन में लेटेस्ट iOS 18 मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को लगभग 50 हजार रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है। और पढें: Apple Watch Series 11, Ultra 3, SE Launched: जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro में A18 Pro चिप के साथ आएगा। लीक फोटो के अनुसार, इसमें कैप्चर बटन दिया जाएगा,जो कि राइट साइड में होगा। फोन में 48MP का अल्ट्रा सेंसर मिलेगा। यह कई कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें Grey, Off-White, Yellow और Blue. Perhaps शामिल है। Apple जल्द इवेंट की डेट के साथ-साथ फोन्स के संबंधित में और भी कई डिटेल शेयर कर सकता है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले लीक रिपोर्ट्स से फोन्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है।