23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple यूजर्स के लिए बुरी खबरी, iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद बंद हो जाएंगे ये आईफोन!

Apple आमतौर पर नए iPhone लॉन्च करने के बाद पुराने मॉडल को बंद कर देता है। इससे जुड़ी एक रिपोर्ट आई है, जिससे पता चला है कि iPhone 15 सीरीज के आने के बाद iPhone 12 से लेकर iPhone 14 Pro Max तक को बंद कर दिया जाएगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 17, 2023, 02:39 PM IST

iPhone 14 Pro

Story Highlights

  • iPhone 15 सीरीज इस साल लॉन्च हो सकती है।
  • आईफोन 15 लाइनअप के आने के बाद iPhone 12 बंद हो सकता है।
  • iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को भी डिस्कंटिन्यू किया जा सकता है।

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple इस साल अपनी बहुचर्चित iPhone 15 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे उन आईफोन्स की जानकारी मिली है, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 15 सीरीज के लॉन्च के बंद हो जाएगी। आइए जानते हैं…

ये iPhone हो सकते हैं बंद

Tom’s Guide की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 15 लाइनअप के आने के बाद iPhone 12 और 12 Mini का बंद होना एक अनुमानित कदम है, क्योंकि कंपनी नए फोन्स के लॉन्च होने के बाद तीन साल पुराने मॉडल का निर्माण बंद कर देती है। हालांकि, मिड-रेंज सेगमेंट में iPhone 13 मौजूद रहेगा। अब iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की बात करें, तो इन दोनों डिवाइस को भी बंद किया जा सकता है।

मगर, iPhone 14 Plus को लेकर अनुमान लगाना मुश्किल है कि इसे बंद किया जाएगा या नहीं, क्योंकि यह एप्पल का पहला प्लस मॉडल है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक आईफोन 15 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है और न ही उन डिवाइस के बारे में कोई अपडेट दिया है, जो इस अगामी लाइनअप के आने के बाद बंद हो जाएंगे।

15 सीरीज के तहत ये आईफोन हो सकते हैं लॉन्च

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो एप्पल आईफोन 15 सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर सकता है। फीचर पर आएं, तो इन सभी डिवाइस में Retina XDR डिस्प्ले दिया जा सकता है।

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में A16 Bionic चिपसेट मिल सकती है, जबकि प्रो मॉडल में A17 बायोनिक प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, ये सभी फोन्स iOS 17 पर काम करेंगे, जिसे WWDC इवेंट में रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

कितनी होगी iPhone 15 सीरीज की कीमत

लीक्स के अनुसार, अपकमिंग आईफोन 15 सीरीज की शुरुआती कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी और लाइनअप में आने वाले मोबाइल फोन्स को कई आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Apple

Select Language