Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 23, 2025, 10:28 AM (IST)
Apple ने अपने नए iPhone Air का प्रोडक्शन लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद ही कम कर दिया है। इसका कारण यह है कि इसे लोग उतना पसंद नहीं कर रहे हैं और इसकी बिक्री कम हो रही है। वहीं iPhone 17, iPhone 17 Pro और Pro Max अभी भी अच्छी तरह बिक रहे हैं। Apple ने iPhone Air को सबसे पतला और स्टाइलिश फोन बताया था लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी नहीं रही। और पढें: Black Friday Sale में सस्ते हुए iPhone 17 और iPhone 17 Pro, बंपर छूट के साथ मिल रही तगड़ी Exchange Deal
iPhone Air की शुरुआती बिक्री उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही। Nikkei Asia की रिपोर्ट के अनुसार Apple ने शुरू में सोचा था कि iPhone Air पूरी iPhone प्रोडक्शन का लगभग 10-15% होगा लेकिन अब इसे कम कर दिया गया है क्योंकि लोगों की प्रतिक्रिया खराब रही। इसके लिए पार्ट्स और सप्लायर ऑर्डर भी घटा दिए गए हैं। सप्लाई चेन मैनेजर के अनुसार नवंबर में इसकी प्रोडक्शन संख्या सितंबर के मुकाबले 10% से भी कम हो जाएगी यानी अब यह ज्यादातर बाजारों में प्रोडक्शन के आखिरी चरण में है। और पढें: iPhone 17 Pro जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन जल्द मारेगा एंट्री! डिजाइन उड़ा देगा होश
इसके विपरीत iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की बिक्री Apple की उम्मीद से ज्यादा हो रही है। कंपनी अब नियमित iPhone 17 के प्रोडक्शन में 5 मिलियन यूनिट का इजाफा कर रही है और Pro मॉडल के ऑर्डर भी बढ़ा रही है। सप्लाई चेन के सूत्रों के मुताबिक, iPhone 17 की कुल प्रोडक्शन संख्या 85-90 मिलियन यूनिट तक है। अमेरिका की वेबसाइट पर iPhone 17 (256GB) की डिलीवरी 2-3 हफ्ते में हो रही है, जबकि iPhone 17 Pro की डिलीवरी 1-2 हफ्ते में है। इसके मुकाबले iPhone Air तुरंत खरीदने के लिए उपलब्ध है। और पढें: ऑरेंज से पिंक हुआ Apple iPhone 17 Pro Max, यूजर्स हुए परेशान, जानें क्या हो सकती है वजह
iPhone Air की भारत में 256GB वेरिएंट की कीमत ₹1,19,900 है। यह फोन बहुत पतला है, सिर्फ 5.6mm और इसमें रियर कैमरा 48MP और फ्रंट कैमरा 18MP है, बैटरी 3,149mAh की है। Apple ने इसे फोल्डेबल iPhone की तैयारी वाला मॉडल बताया था, जो 2026 में आएगा लेकिन मार्केट की पहली प्रतिक्रिया से लगता है कि लोग iPhone 17 के बाकी मॉडलों को iPhone Air से ज्यादा पसंद कर रहे हैं।