comscore

Apple ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला, क्या iPhone का ये नया मॉडल हुआ फेल?

क्या iPhone Air सच में फ्लॉप हो गया है? Apple ने अपने सबसे पतले और स्टाइलिश iPhone Air की प्रोडक्शन लॉन्च के कुछ ही हफ्तों में घटा दी है, क्या इसकी बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही? आइए जानते हैं इसके कारण, फीचर्स और तुलना iPhone 17 से...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 23, 2025, 10:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने अपने नए iPhone Air का प्रोडक्शन लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद ही कम कर दिया है। इसका कारण यह है कि इसे लोग उतना पसंद नहीं कर रहे हैं और इसकी बिक्री कम हो रही है। वहीं iPhone 17, iPhone 17 Pro और Pro Max अभी भी अच्छी तरह बिक रहे हैं। Apple ने iPhone Air को सबसे पतला और स्टाइलिश फोन बताया था लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी नहीं रही। news और पढें: iPhone जैसे रंग में रंगेगा Samsung Galaxy S26 Ultra? सामने आई लीक तस्वीर, आपने देखी?

क्या इसके पार्ट्स और सप्लायर ऑर्डर भी घटा दिए गए हैं?

iPhone Air की शुरुआती बिक्री उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही। Nikkei Asia की रिपोर्ट के अनुसार Apple ने शुरू में सोचा था कि iPhone Air पूरी iPhone प्रोडक्शन का लगभग 10-15% होगा लेकिन अब इसे कम कर दिया गया है क्योंकि लोगों की प्रतिक्रिया खराब रही। इसके लिए पार्ट्स और सप्लायर ऑर्डर भी घटा दिए गए हैं। सप्लाई चेन मैनेजर के अनुसार नवंबर में इसकी प्रोडक्शन संख्या सितंबर के मुकाबले 10% से भी कम हो जाएगी यानी अब यह ज्यादातर बाजारों में प्रोडक्शन के आखिरी चरण में है। news और पढें: iPhone Air की कीमत 7500 रुपये गिरी, Amazon-Flipkart नहीं... यहां मिलेगा महा-डिस्काउंट

iPhone 17 की बिक्री काफी अच्छी है

इसके विपरीत iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की बिक्री Apple की उम्मीद से ज्यादा हो रही है। कंपनी अब नियमित iPhone 17 के प्रोडक्शन में 5 मिलियन यूनिट का इजाफा कर रही है और Pro मॉडल के ऑर्डर भी बढ़ा रही है। सप्लाई चेन के सूत्रों के मुताबिक, iPhone 17 की कुल प्रोडक्शन संख्या 85-90 मिलियन यूनिट तक है। अमेरिका की वेबसाइट पर iPhone 17 (256GB) की डिलीवरी 2-3 हफ्ते में हो रही है, जबकि iPhone 17 Pro की डिलीवरी 1-2 हफ्ते में है। इसके मुकाबले iPhone Air तुरंत खरीदने के लिए उपलब्ध है।

iPhone Air के फीचर्स क्या हैं?

iPhone Air की भारत में 256GB वेरिएंट की कीमत ₹1,19,900 है। यह फोन बहुत पतला है, सिर्फ 5.6mm और इसमें रियर कैमरा 48MP और फ्रंट कैमरा 18MP है, बैटरी 3,149mAh की है। Apple ने इसे फोल्डेबल iPhone की तैयारी वाला मॉडल बताया था, जो 2026 में आएगा लेकिन मार्केट की पहली प्रतिक्रिया से लगता है कि लोग iPhone 17 के बाकी मॉडलों को iPhone Air से ज्यादा पसंद कर रहे हैं।