comscore

Android से iPhone में फोटो-वीडियो कर सकेंगे AirDrop, सबसे पहले इन यूजर्स को मिला फीचर

Google ने iPhone और Android के बीच फाइल शेयरिंग की समस्या को खत्म कर दिया है। अब Android फोन से iPhone में कर सकेंगे AirDrop। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Nov 21, 2025, 10:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Android से iPhone में फोटो और वीडियो शेयर करना अब-तक एक सबसे बड़ी झंझट समझा जाता है। अब फाइनली Google ने इस झंझट का हल निकाल लिया है। गूगल ने हाल ही में कई नए फीचर्स रिलीज किए हैं। इन्हीं फीचर्स में से एक फीचर आपकी एंड्रॉइड से आईफोन में फाइल ट्रांसफर करने की मुसिबत को खत्म करने वाला है। अब आप एंड्रॉइड फोन से आईफोन में कोई-सी भी फाइल आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। ध्यान ने फिलहाल इस फीचर को Google Pixel डिवाइस के लिए ही पेश किया गया है। हालांकि, आने वाले समय में इसे अन्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: 256GB स्टोरेज और 5200mAh बैटरी वाले Google Pixel फोन पर 10,000 का Discount, हाथ से न जाने दें धांसू Offer

Google ने अपने लेटेस्ट ब्लॉगपोस्ट के जरिए Android और iPhone के बीच फाइल शेयर करने वाले इस फीचर की जानकारी दी है। लेटेस्ट अपडेट के जरिए कंपनी ने Google Pixel 10 सीरीज के लिए यह खास फीचर रिलीज किया है। गूगल पिक्सल यूजर Quick Share के जरिए iPhones में फोटो व वीडियो जैसी फाइल शेयर कर सकेंगे। आईफोन में यह फीचर AirDrop स्टाइल के तौर पर काम करेगा। news और पढें: Amazon Blockbuster TV Fest Sale: 40,000 से कम में मिल रहे 65 इंच स्क्रीन वाले Smart TVs, खरीदने के लिए मची लूट

कंपनी ने इस फीचर को 20 नवंबर 2025 से गूगल पिक्सल 10 डिवाइस के लिए रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए आप एंड्रॉइड और आईफोन के बीच फोटो, वीडियो व डॉक्यूमेंट्स जैसी फाइल्स को आपस में शेयर कर सकेंगे। इसके लिए न तो किसी केबल की जरूरत पड़ेगी और न ही मैसेजिंग ऐप व क्लाउड अपलोड की।

Google Pixel 10 Series पर काम करेगा यह फीचर

1. Google Pixel 10
2. Google Pixel 10 Pro
3. Google Pixel 10 Pro XL
4. Google Pixel 10 Fold

Android और iPhone के बीच कैसे फाइल होगी शेयर?

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में Quick Share ओपन करें।

2. इसके बाद सर्च के बाद आपके सामने iPhone का ऑप्शन दिखाई देगा।

3. आईफोन के नाम पर क्लिक करके आप फोन में मौजूद फोटो व वीडियो उस डिवाइस पर वायरलेस तरीके से शेयर कर सकेंगे।

ध्यान रहे इसके लिए आईफोन में AirDrop फीचर ऑन होना चाहिए।