Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 27, 2024, 12:43 PM (IST)
अगर आप Android फोन इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम CERT-In ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें बताया गया है कि एंड्रॉइड के कई वर्जन में बड़ी खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स को अपना निशाना बना सकते हैं। इन कमियों से निजी डेटा चोरी होने का खतरा भी मंडराने लगा है। और पढें: भारत सरकार के फोन ट्रैकिंग प्रस्ताव पर छिड़ी बहस, Apple और Google ने किया विरोध
CERT-In ने बताया कि जिन Android वर्जन में कमियां पाई गई हैं, वो Android 12, Android 12L, Android 14, Android 13 और Android 15 है। इन सभी में के फ्रेमवर्क, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, कर्नेल, कर्नेल एलटीएस, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजी, मीडियाटेक कंपोनेंट्स और क्वालकॉम कंपोनेंट्स में खामियों को स्पॉट किया गया है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स के निजी डेटा को चुराने से लेकर फोन को क्रैश तक कर सकते हैं। और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एंड्रॉइड यूजर्स पर आए इस खतरे को ध्यान में रखकर ज्यादातर स्मार्टफोन ब्रांड ने नए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि इन पैच के जरिए सिस्टम में आई दिक्कत को ठीक किया गया है। साथ ही, यूजर्स को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर मिली है। और पढें: Sanchar Saathi App: सरकार ने वापस लिया फोन में ऐप के अनिवार्य होने का फैसला, जानें वजह
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि ब्रांड्स की ओर से सिक्योरिटी पैच जारी हो चुके हैं। इन्हें फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करके अप्लाई किया जा सकता है। नीचे डिवाइस अपडेट करने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
1. फोन अपडेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं।
2. नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
3. अब सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. फिर डाउनलोड बटन पर टैप करें।
5. इसके बाद लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा।