30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Android यूजर्स के लिए आया 'Unknown Tracker Alerts', चोरी-छिपे कोई नहीं कर पाएगा आपका पीछा

Google ने Android यूजर्स के लिए Unknown Tracker Alerts फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स के आस-पास मौजूद अंजान ट्रैकर्स का पता लगाया जा सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jul 28, 2023, 02:29 PM IST | Updated: Jul 28, 2023, 02:32 PM IST

Apple AirTags use Apple's Find My network to become trackable.

Story Highlights

  • Google ने एंड्राइ़ड यूजर्स के लिए नया प्राइवेसी फीचर रोल आउट किया है।
  • इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने आस-पास मौजूद अंजान ट्रैकर्स का पता लगा सकेंगे।
  • यह फीचर यूजर्स को आस-पास मौजूद ट्रैकर्स को डिसेबल करने का भी विकल्प देगा।

Android यूजर्स के लिए नया प्राइवेसी फीचर आया है। इस साल आयोजित हुए Google I/O 2023 में गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं में से एक ‘Unknown Tracker Alert’ फीचर भी शामिल है, जो स्मार्टफोन के संपर्क में आने वाले किसी अनऑथोराइज्ड ब्लूटूथ डिवाइस के बारे में यूजर को अलर्ट करता है। एंड्रॉइड का यह फीचर Android 6.0 से ऊपर के सभी वर्जन पर काम करेगा। इस फीचर का इस्तेमाल ब्लूटूथ ट्रैकर्स के माध्यम से यूजर्स के एंड्रॉइड डिवाइस की ट्रैकिंग को रोका जा सकता है।

अंजान ब्लूटूथ डिवाइस को करेगा ट्रैक

गूगल के इस इनोवेटिव फीचर के माध्यम से यूजर्स के एंड्रॉइड डिवाइस के संपर्क में आने वाले किसी अंजान ब्लूटूथ ट्रैकर का अलर्ट मिलेगा। अलर्ट मिलने पर यूजर उस डिवाइस को अपने फोन से डिसकनेक्ट कर सकेंगे। शुरुआत में एंड्रॉइड का यह फीचर Apple Air Tags के साथ कम्पैटिबल होगा। बाद में अन्य टैग्स को ट्रैक करने का अपडेट मिलेगा। इस फीचर की खास बात यह है कि अगर कोई ब्लूटूथ ट्रैकर के साथ यूजर का पीछा कर रहा है, तो इसमें ट्रैकर डिसकनेक्ट करने के साथ-साथ कहां से वह ट्रैकर यूजर के साथ चला है उसके बारे में भी जानकारी मिलेगी।

मिलेंगे ये फीचर्स

उदाहरण के तौर पर अगर यूजर के साथ ‘A’ लोकेशन से ट्रैकर चल रहा है और यूजर को इसकी जानकारी ‘B’ लोकेशन में मिली और उसने ट्रैकर को डिसकनेक्ट कर दिया, तो यूजर को फोन के डिस्प्ले पर उस ट्रैकर की पूरी डिटेल दिखेगी। वह ट्रैकर कहां से ट्रैक करना शुरू किया और कहां तक यूजर को ट्रैक किया। इस तरह से यूजर्स अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित कर सकेंगे।

इसके अलावा अगर ब्लूटूथ ट्रैकर यूजर के स्मार्टफोन के नजदीक आएगा तो ट्रैकर का सीरियल नंबर भी विजिबल हो सकता है। यही नहीं, एंड्रॉइड का यह फीचर यूजर को यह भी बताएगा कि किस तरह से ब्लूटूथ ट्रैकर को परमानेंटली डिसेबल किया जा सकेगा, ताकि ट्रैक करने वाले व्यक्ति के पास यूजर के लोकेशन की जानकारी न मिल सके।

कैसे करेगा काम?

Android के इस फीचर के जरिए आस-पास मौजूद ब्लूटूथ ट्रैकर्स को मैनुअली भी स्कैन किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।

– इसके लिए यूजर को फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
– इसके बाद सेफ्टी एंड इमरजेंसी टैब को ओपन करना होगा।
– यहां उन्हें ‘Unknown Tracker Alerts’ का विकल्प मिलेगा।
– इस पर टैप करके वो ‘Scan Now’ पर टैप करके आस-पास मौजूद ट्रैकर्स की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

TRENDING NOW

एंड्रॉइड का यह फीचर फिलहाल सीमित यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। गूगल यूजर्स से फीडबैक लेने के बाद इसे सभी के लिए रोल आउट करेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language