comscore

Amazon Prime Day 2025 सेल भारत में जुलाई में होगी शुरू, जानें डिटेल्स

Amazon Prime Day 2025 सेल का ऐलान हो चुका है। यह सेल भारत में जुलाई में शुरू होने वाली है। यहां जानें सेल से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 30, 2025, 06:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Prime Day 2025 सेल का ऐलान हो गया है। यह ई-कॉमर्स जाइंट की सबसे बड़ी सेल्स में से एक है। यह सेल खासतौर पर प्राइम सदस्यों के लिए लाइव होती है। ई-कॉमर्स जाइंट ने फाइनली इस सेल को टीज करना शुरू कर दिया है। साथ ही कंपनी ने सेल की टाइमलाइन भी रिवील कर दी है। इस सेल के दौरान प्राइम सदस्य विभिन्न तरह के स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टीवी जैसे बड़े-बड़े होम अप्लाइंसेस पर धमाकेदार डील व डिस्काउंट ऑफर पा सकेंगे। यहां जानें भारत में कब शुरू हो रही है यह अमेजन प्राइम डे 2025 सेल। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Amazon Prime Day 2025 सेल का ऐलान हो गया है। यह सेल भारत में जुलाई 2025 में शुरू होगी। जैसे कि हमने बताया यह सेल एक्सक्लूसिवली Prime सदस्यों के लिए हर साल लाइव होती है। इस सेल के दौरान प्राइम सदस्य शानदार डील्स व डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

वर्तमान समय में Prime सदस्यों को 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर अनलिमिटेड फ्री सेम-डे डिलीवरी एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, 40 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर नेक्स्ट-डे डिलीवरी का ऑप्शन मिलता है। इतना ही नहीं प्राइम सदस्यों को 20,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की डिलीवरी महज 4 घंटे के अंदर मिल जाती है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

इन देशों में लाइव होगी Amazon Prime Day Sale 2025

Amazon Prime Day 2025 सेल भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लक्जमबर्ग, मैक्सिको, नीदरलैंड, पोलैंड, पुर्तगाल, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, स्वीडन, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और यूके आदि में भी उपलब्ध होगी।

Amazon Prime Day Sale 2025 Date

फिलहाल, ई-कॉमर्स जाइंट ने इस सेल की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ई-कॉमर्स जाइंट सेल की डेट के साथ सेल में आने वाले डील व डिस्काउंट ऑफर्स की डिटेल्स भी रिवील कर देगी।