comscore

Amazon Prime Day 2023 Sale डेट से लेकर डिस्काउंट ऑफर्स तक, जानें सभी डिटेल्स

Amazon Prime Day Sale कब हो रही है शुरू? प्राइम मेंबर्स को मिलेंगे क्या कुछ बेनेफिट्स? डील व डिस्काउंट से जुड़ी सभी डिटेल्स जानें यहां।

Published By: Manisha | Published: Jul 11, 2023, 08:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon Prime Day सेल 15 जुलाई को होगी शुरू
  • सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 40 प्रतिशत ऑफ
  • ICICI और SBI बैंक कार्डधारको मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Prime Day Sale 203 का ऐलान हो चुका है। अमेजन की यह मेगा सेल इस साल 15 जुलाई 2023 से शुरू होने जा रही है। सेल के दौरान विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाएंगे। सेल शुरू होने से पहले ई-कॉमर्स जाइंट ने सेल में मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स से रिवील कर दी है। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का ऑफ दिया जाएगा। इसके अलावा, ICICI और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड यूजर्स को सेल के दौरान अलग से 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Amazon Prime Day sale Dates

जैसे कि हमने बताया Amazon Prime Day sale 2023 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस साल यह सेल 15 जुलाई 2023 सुबह 12AM से शुरू होकर 16 जुलाई 2023 तक चलेगी। सेल के दौरान आप नया स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लाइंसेस, फैशन, हेल्थ एंड फिटनेस व ब्यूटी जैसी तमाम कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

New Product Launches

बता दें, अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान हाल ही में लॉन्च हुए कई नए स्मार्टफोन की सेल भी शुरू होगी। इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में OnePlus Nord 3, Moto Razr 40 Ultra, Samsung Galaxy M34 5G व Realme Narzo 60 series के फोन्स शामिल हैं।

What benefits for Amazon Prime members?

हर बार की तरह इस बार भी सेल के दौरान Amazon Prime सब्सक्राइबर्स को एक्स्ट्रा बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। अमेजन प्राइम मेंबर्स को इस मेगा सेल का अर्ली एक्सेस प्राप्त होगा। इसका मतलब यह है कि जहां आम जनता के लिए सेल 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है, वहीं प्राइम सदस्य इस सेल का लाभ एक दिन पहले यानी 14 जुलाई से उठा सकेंगे। प्राइम सदस्यों को इस सेल के दौरान मिलने वाले सभी डील्स व डिस्काउंट एक दिन पहले से ही प्राप्त होंगे।

What deals is Amazon offering on Prime Day sale?

प्रोडक्ट डिस्काउंट ऑफर्स की बात करें, तो सेल के दौरान स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। वहीं, होम अप्लाइंसेस और किचन प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत ऑफ मिलेगा। स्मार्ट टीवी, फ्रीज व एसी जैसे अप्लाइंसेस को खरीदने पर 65 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। Alexa, Fire TV और Echo प्रोडक्ट्स पर 55 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इन सब के अलावा, ICICI और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड यूजर्स को सेल के दौरान अलग से 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।

Big discounts on products

Amazon ने हाल ही में iPhone 14 पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की जानकारी रिवील की है। सेल के दौरान आप 79,999 रुपये वाले आईफोन 14 को सिर्फ 66,499 रुपये में खरीद सकेंगे। Realme Narzo 60 Pro 5G फोन को सेल के दौरान 22,499 रुपये में, OnePlus Nord 3 फोन को सेल के दौरान 32,999 रुपये में, Motorola Razr 40 Ultra को 82,999 रुपये में, Tecno Camon 20 Premier फोन को 28,999 रुपये में, Samsung Galaxy M34 5G फोन को 16,999 रुपये में खरीद जा सकेगा।