
Amazon ने लेटेस्ट Kindle Paperwhite भारत में लॉन्च हो गया है। यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो डिजिटली किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं। हालांकि, वह डिजिटल बुक पढ़ने के लिए स्मार्टफोन पर निर्भर नहीं रहना चाहते। फीचर्स की बात करें, तो यह मौजूदा Kindle Paperwhite का ही अपग्रेड वर्जन है। इस किंडल में आपको बड़ा डिस्प्ले, फास्ट परफॉर्मेंस व कॉम्पैक्ट बिल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इस किंडल को ब्लैक, मरीन ग्रीन, ट्यूलिप पिंक कवर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Amazon Kindle Paperwhite को 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस किंडल को आप Amazon के जरिए खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस किंडल को ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। हालांकि, इसके साथ ब्लैक, मरीन ग्रीन, ट्यूलिप पिंक कलर कवर के ऑप्शन मिलते हैं। कवर की कीमत 1,999 रुपये है।
फीचर्स पर नजर डालें, तो Amazon Kindle Paperwhite में 7 इंच का ग्लेयर-फ्री स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, इस किंडल में डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो कि पुराने किंडल की तुलना में फस्ट पेज लोडिंग सुविधा देता है। बड़े डिस्प्ले के अलावा, यह किंडल कैरी करने में काफी हल्का व पतला है। इसे आसानी से आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं। नॉवेल पढ़ते वक्त आपकी आंखों पर जोर न पड़े इसके लिए किंडल में वॉर्म लाइट व डार्क दोनों ही मोड दिए गए हैं।
कंपनी का दावा है कि यह किंडल सिंगल चार्ज पर 12 हफ्तों तक चलेग। चार्जिंग के लिए इसमें USB-C सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IPX8 रेटिंग मिलती है। इसकी स्टोरेज 16GB तक की है। यह किंडल बिल्ट-इन Dictionary के साथ आता है, जिसके जरिए मुश्किल शब्दों को समझना आसान हो जाता है। किंडल में आप लाखों किताबों का एक्सेस मिलता है, जिसका भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language