
Flipkart के बाद अब Amazon से भी शॉपिंग करना महंगा होने वाला है। अगर आप अमेजन से कुछ खरीदारी करने की सोच रहे थे, तो जल्द ही कर लीजिए… क्योंकि आने वाले समय में अमेजन के जरिए शॉपिंग करना ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ने वाला है। दरअसल, अमेजन कंपनी 31 मई के बाद सेलर्स से ली जाने वाली फीस और कमिशन चार्ज में बढ़ोतरी करने वाली है। इन नए बदलावों के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट की कीमत अपने आप बढ़ जाएगी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
Economictimes की रिपोर्ट में Amazon पर सामान बेचने वाले एक सेलर के हवाले से जानकारी दी गई है कि 31 मई के बाद से अमेजन कंपनी सेलर से ली जाने वाली फीस और कमिशन में बढोतरी करने वाली है। इसके अलावा, रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि अमेजन ने भी इसकी पुष्टि की है। अमेजन ने कहा है कि एनुअल प्रोसेस के तहत अमेजन ने हाल ही में फीस रिवाइज किए हैं, जो कि 31 मई के बाद से लागू हो जाएंगे।
रिपोर्ट की मानें, 500 रुपये से कम की कीमत वाली दवाइंयों पर लगने वाले चार्ज को 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है, जबिक 500 रुपये से ज्यादा की दवाइंयों पर 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।
आपको बता दें, अमेजन अपने प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने के लिए सेलर्स के अलग से कमिशन वसूल करता है। एनुअल प्रोसेस के तौर पर अब सेलर फीस और कमिशन बढ़ा दिए जाएंगे। इस बढ़ोतरी का असर सेलर के साथ-साथ सीधे-तौर पर ग्राहकों को भी पड़ने वाला है। सेलर अपनी फीस और कमिशन का मार्जन प्रोडक्ट कॉस्ट पर लगाएगा, जिसके परिणामस्वरूप प्रोडक्ट की कीमत पहले से ज्यादा बढ जाएगी।
Flipkart ने भी हाल ही में सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर सेल फीस लगाई थी, जिसकी शिकायतें यूजर्स ने सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म के जरिए की। Flipkart Big Savings Days Sale हाल ही 4 मई से 10 मई तक जारी रही थी। सेल के दौरान ग्राहकों को विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट्स डिस्काउंटेट कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध हुए थे। भले ही प्रोडक्ट्स डिस्काउंटेड कीमत में मिल रहे थे, लेकिन कंपनी सेल के दौरान डिस्काउंट में दिए जा रहे प्रोडक्ट्स पर अलग से ‘सेल फीस’ के तौर पर 10 रुपये वसूल रही है। फ्लिपकार्ट की यह मनमर्जी लोगो को पसंद नहीं आई है, जिसकी शिकायत उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए की। वहीं, अब अमेजन भी कुछ इसी तरह के कदम उठाने जा रहा है, जिसके बाद अमेजन के जरिए भी सामान खरीदना महंगा हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language