
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 18, 2025, 06:54 PM (IST)
Amazon Layoffs 2025
Amazon ने घोषणा की है कि वह 20 अगस्त 2025 से अपने एंड्रॉइड App Store को बंद कर देगा। यह App Store 2011 में लॉन्च किया गया था और Google Play Store को टक्कर देने के लिए बनाया गया था। शुरुआत में इसमें फ्री ऐप्स, खास ऑफर्स और Amazon Coins जैसी सुविधाएं दी जाती थीं। कंपनी का मानना था कि यह सर्विस खासकर किंडल फायर टैबलेट और बाकी डिवाइस पर App डाउनलोडिंग को आसान बनाएगी। लेकिन शुरुआत के कुछ सालों में लोगों ने इस App Store में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और यह Google Play Store के मुकाबले कभी लोकप्रिय नहीं हो पाया। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
Amazon का App Store बंद होने का असर नॉर्मल एंड्रॉइड यूजर्स पर ज्यादा नहीं पड़ेगा। ज्यादातर लोग पहले से ही Google Play Store का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा Amazon के फायर टैबलेट और फायर टीवी पर भी इस बदलाव का कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने साफ किया है कि यह कदम अपने खुद के इकोसिस्टम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया गया है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
दरअसल शुरुआत में Amazon को उम्मीद थी कि App Store के जरिए वह मोबाइल सॉफ्टवेयर मार्केट में अपना पैर जमाएगा। हालांकि डेवलपर्स ने ज्यादातर ऐप Google Play Store पर ही जारी किए और 2020 तक गैर-Amazon डिवाइस पर यह App Store लगभग गायब सा हो गया। अब कंपनी इसे बंद करके अपने बाकी प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर फोकस करना चाहती है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
इससे पहले अमेजन ने 17 जून 2025 से प्राइम वीडियो पर फिल्में और वेब सीरीज देखने पर विज्ञापन दिखाने की भी घोषणा की थी। अब App Store बंद होने के बाद यह साफ हो गया है कि कंपनी धीरे-धीरे अपने फ्री और बाहरी प्लेटफॉर्म की सुविधाओं को कम कर रही है। हालांकि एंड्रॉइड यूजर्स को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। जो लोग Google Play Store का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह बदलाव बिलकुल नॉर्मल रहेगा।