
Amazfit Helio Ring भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्मार्ट रिंग को कंपनी ने CES 2024 के दौरान पेश किया था। अब फाइनली इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। खूबियों की बात करें, तो इस स्मार्ट रिंग में प्रोफेशनल-ग्रेड के फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। यह डिजाइन में काफी कॉम्पैक्ट और वजन में काफी हल्की है, जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसके अलावा, रिंग में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मौजूद है, जिन्हें आप Zepp App के जरिए अपने फोन में ट्रैक कर सकेंगे। आइए जानते हैं इन रिंग की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स।
कंपनी ने Amazfit Helio Ring को 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस रिंग को आप Amazon और Amazfit India वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इस रिंग की सेल 27 सितंबर से शुरू होगी। इस रिंग के साथ 1 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी दी गई है। फिलहाल, इसमें सिंगल गोल्डन कलर ऑप्शन मिलता है।
फीचर्स की बात करें, तो Amazfit Helio Ring को तीन साइज में पेश किया गया है। इसमें 24mm, 25.7mm और 27.3mm साइज शामिल हैं। साथ ही यह रिंग Titanium Alloy मटिरियल से बनी है। इस रिंग में आपको हार्ट रेट, SpO2 ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, EDA स्ट्रैस रिस्पॉन्स मॉनिटरिंग और हार्ट ट्रैकिंग फीचर शामिल है। इन हेल्थ फीचर्स को Zepp app के जरिए फोन में एक्सेस किया जा सकता है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
Zepp app के जरिए आप स्मार्ट रिंग पर अपने हेल्थ फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया यह रिंग काफी लाइट वेट है, जिसका वजन सिर्फ 4 ग्राम है। पानी से बचाव के लिए Amazfit Helio Ring में 10 ATM वॉटर रसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 4 दिन तक चलती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह स्मार्ट रिंग स्किन-फ्रेंडली मटरियिल से बनी है, जो कि वर्कआउट के दौरान पसीने में भी अच्छे से काम करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language