
Airtel AI Spam Detection Solution: भारत में लाखों लोग Spam Call और Spam SMS जैसी समस्या से परेशान है। स्पैम कॉल से बढ़ती वारदातों को देखते हुए TRAI कई बार टेलीकॉम कंपनियों को वॉर्निंग जारी कर चुकी है। इस कड़ी में Bharti Airtel कंपनी ने सबसे पहला कदम उठाया है। एयरटेल कंपनी ने अपने ग्राहकों को स्पैम कॉल्स से निजात दिलाने के लिए एक नई AI सर्विस लॉन्च कर दी है। कंपनी ने भारत का पहला नेटवर्क बेस्ड स्पैम डिटेक्शन सिस्टम रिलीज किया है, जो कि रियल टाइम स्पैम कॉल्स व मैसेज को डिटेक्ट करेगा। आइए जानते हैं एयरटेल की इस नई सर्विस से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Airtel कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नई AI Spam Detection सर्विस आज 25 सितंबर को लॉन्च कर दी है। जैसे कि हमने बताया यह सर्विस यूजर्स को रियल टाइम स्पैम कॉल और मैसेज की जानकारी प्रोवाइड करेगी। कंपनी का कहना है कि इस नई सर्विस को डुअल लेयर प्रोटेक्शन के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें आपको दो फिल्टर मिलेंगे। इसमें एक नेटवर्क लेयर हैं, तो दूसरा IT सिस्टम लेयर दी गई है।
Indians receive more than 3 SPAM calls every day, we have decided to put an end to this menace on our network. Using AI-enabled technology and network intelligence we will be tagging verified spammers as ‘Suspected SPAM’ on calls and SMS. #AirtelFightsSPAM with you, for you. pic.twitter.com/9OMCyHQkoB
— airtel India (@airtelindia) September 25, 2024
सभी कॉल्स और मैसेद इसी डुअल लेयर एआई सिस्टम के जरिए होकर गुजरते हैं। कंपनी का कहना है कि इस सिस्टम में 2 मिलिसेंकेंड्स के अंदर 1.5 बिलियन कॉल्स रोजाना प्रोसेस होती हैं। सिर्फ स्पैम कॉल या मैसेज ही नहीं यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को SMS के जरिए प्राप्त मलिशियस लिंक से भी अलर्ट करती है।
एयरटेल की इस नई सर्विस के आ जाने के बाद Truecaller जैसे ऐप्स की जरूरत न के बराबर हो जाएगी। आपको आपकी टेलीकॉम कंपनी ही फ्रॉड कॉल व मैसेज से आगाह करेगी। फिर चाहें, तो आप उस कॉल व मैसेज को ब्लॉक भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि एयरटेल की यह नई एआई सर्विस पूरी तरह से फ्री है। इसके लिए आपको अलग से पैसे देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language