
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Acer Nitro V launch: एसर इंडिया ने भारत में नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Nitro V है। इस लैपटॉप में बेहतर मल्टी-टास्टकिंग के लिए 13th जेन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक कार्ड मिलता है। इस लैपटॉप से भारतीय बाजार में लेनोवो, आसुस और एचपी जैसे ब्रांड के लैपटॉप को कड़ी चुनौती मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने मई में Acer Aspire Vero 2023 को बाजार में उतारा था।
एसर का नया लैपटॉप 15 इंच के आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर, 6GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें Acer Purified View और Purified वॉइस नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी मिलती है, जो AI पर काम करती है।
Acer Nitro V लैपटॉप में 720p UFC वाला T-Type HD कैमरा है। इसमें क्म्युनिकेशन के लिए माइक्रोफोन दिया गया है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर काम करता है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Acer Nitro V लैपटॉप में ब्लूटूथ, वाई-फाई के साथ-साथ HDMI 2.1, ऑडियो जैक और चार थंडरबोल्ट पोर्ट दिए गए हैं। इसकी बैटरी 57Wh की है और इसको 135W के 3 पिन वाले एडेप्टर से चार्ज किया जा सकता है। इसका वजन 2.1 किलोग्राम है।
Acer Nitro V गेमिंग लैपटॉप के 8GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है, जबकि इसके 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट को 74,999 रुपये में मिलेगा। इस गेमिंग लैपटॉप को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
इस साल जून में लॉन्च हुए Acer Aspire Vero 2023 की बात करें, तो लैपटॉप की कीमत 50 हजार रुपये से कम है। इस लैपटॉप में 14 इंच IPS full HD डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसमें 13th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, लैपटॉप में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर कार्य करता है।
इस लैपटॉप में 50Wh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में थंडरबोल्ट, ब्लूटूथ, यूएसबी 3.2 पोर्ट और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका वजन 1.5 किलोग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language