Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2025, 01:30 PM (IST)
Acer Nitro V 15 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप है, जो कि खासतौर पर स्टूडेंट्स व बजट गेमर्स के लिए पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप 13th Gen Intel Core i7-13620H प्रोसेसर से लैस है। इसमें NVIDIA GeForce RTX 5060 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ, यह लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स। और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
कंपनी ने Acer Nitro V 15 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके i5 वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। वहीं, i7 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। इस लैपटॉप को आप Acer exclusive stores, Acer online store, Amazon.in और Flipkart.com के जरिए खरीद सकेंगे। और पढें: Acer Nitro Lite 16 गेमिंग लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत
-15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले और पढें: Acer Predator Helios Neo 16 और Predator Helios Neo 16S भारत में लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स
-13th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर
-32GB RAM व 2TB तक की स्टोरेज
-Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
फीचर्स की बात करें, तो Acer Nitro V 15 में 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 165Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ NVIDIA GeForce RTX 5060 जीपीयू दिया गया है। कंपनी ने इस लैपटॉप में 32GB RAM व 2TB तक की स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
लंबे गेमिंग सेशन के दौरान लैपटॉप को गर्म होने से रोकने के लिए डुअल फैन सपोर्ट दिया गया है। इसमें dual-exhaust कूलिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी ने इस लैपटॉप में कई AI व सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए हैं, जिसमें NitroSense Experience Zone PurifiedVoice AI, PurifiedView AI, PLANET9 ProClip, Auto-framing, Background blur, Eye contact correction, DTS:X Ultra audio आदि शामिल है।
1. Acer Nitro V 15 में कौन सी चिप मिलती है?
Acer Nitro V 15 मेंं 13th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर मिलता है।