
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 17, 2024, 04:04 PM (IST)
Year Ender 2024: साल 2024 स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहा। इस साल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए। बजट से लेकर प्रीमियम रेंज तक में विभिन्न तरह के स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। यहां देखें इस साल लॉन्च होने वाले टॉप-5 प्रीमियम स्मार्टफोन की लिस्ट। और पढें: Vivo X200 Pro 5G की कीमत 7000 रुपय हुई कम, Flipkart Big Bang Diwali sale ऑफर ने मचाई धूम
iPhone 16 Pro Max नई आईफोन सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है। इस फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.90 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। Apple A18 Pro चिप से लैस है। 48MP + 12MP + 48MP कैमरा से लैस है। फ्रंट में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। और पढें: 200MP कैमरे और 6000mAh बैटरी वाला Vivo X200 Pro 5G फोन हुआ सस्ता, मिल रहा 7000 का बंपर Discount
Samsung Galaxy S24 Ultra फोन की कीमत 1,29,999 रुपये है। इस फोन में 6.80 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिप से लैस है। फोन में 200MP + 12MP + 50MP + 10MP बैक व 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
Google Pixel 9 Pro XL फोन की कीमत 1,24,999 रुपये है। यह गूगल पिक्सल 9 सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है। इस फोन में 6.80 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Google Tensor G4 चिप से लैस है। फोन में 50MP + 48MP + 48MP बैक व 42MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5060mAh की है।
Vivo X200 Pro स्मार्टफोन की कीमत 94,899 रुपये है। इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन सबसे तगड़े MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP + 50MP + 50MP बैक व 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है।
iQOO 13 5G स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये है। इस फोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन सबसे तगड़े Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP + 50MP + 50MP बैक व 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है।