
Xiaomi ने पिछले साल भारत में Redmi A1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके सक्सेसर Redmi A2 को लाने की तैयारी में है। कुछ समय पहले इस अपकमिंग एंट्री लेवल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए थे। अब रेडमी के इस फोन को NBTC सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर और कई डिटेल सामने आई है। आइये, जानते हैं।
NBTC सर्टिफिकेशन ने Redmi A2 का मॉडल नंबर रिवील कर दिया है। इसे 23028RN4DG मॉडल नंबर के साथ लाया गया है। साथ ही, सर्टिफिकेशन ने फोन का नाम भी कन्फर्म कर दिया है। इसके अलावा, लिस्टिंग से और कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
हालांकि, अब उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि अभी तक कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के बारे में बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में Helio G36 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी फोन में 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन डुअल रियर कैमरे के साथ आ सकता है। इसमें 8MP का मेन और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल होगा।
स्मार्टफोन में कंपनी 6.52 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दे सकती है। इसका रेजलूशन 1600 x 720 होगा। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप नॉच मिलेगा।
सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में सिंगल स्पीकर, 3.5mm का हेडफोन जैक, Bluetooth v5.0 सपोर्ट और डुअल सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा। इसे यूरोप में तीन कलर ऑप्शन Black, Blue और Green में लाया जा सकता है।
उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डिटेल रिवील करेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language