comscore

Xiaomi Civi 5 Pro पावरफुल चिप और 16GB रैम के साथ देगा दस्तक, यहां हुआ लिस्ट

Xiaomi Civi 5 Pro को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच फोन को गीकबेंच पर देखा गया है, जहां से प्रोसेसर और रैम की जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 12, 2025, 12:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi Civi 5 Pro को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे फोन में मिलने वाले फीचर्स और प्राइस से जुड़ी डिटेल मिली है। अब हैंडसेट को पॉपुलर बैंचमार्क साइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है। यहां से रैम और चिपसेट का पता चला है। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म

Snapdragon चिप से होगा लैस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी का Xiaomi Civi 5 Pro 5g फोन इस समय गीकबेंच पर लिस्ट है। इस फोन का मॉडल नंबर 25067PYE3C है। लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस में मिलने वाली चिप की क्लॉक स्पीड 3.0GHz है, जिससे Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट होने का संकेत मिल रहा है। इसके साथ Adreno 825 जीपीयू भी दिया जा सकता है। news और पढें: Xiaomi लेकर आ रहा 200MP कैमरे वाला फोन! Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर

मिलेगी 16GB रैम

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि संभव है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम मिल सकती है। इस हैंडसेट में Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इसको गीकबेंच पर सिंगल कोर में 1983 प्वाइंट और मल्टी कोर में 6874 प्वाइंट मिले हैं।

ऐसे हो सकते हैं अन्य स्पेक्स

पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा गया कि शाओमी सिवी 5 प्रो में 67 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 6000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। फोन में बेहतर व्यूइंग के लिए क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रेजलूशन 1.5के होगा। वहीं, फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिए जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने फिलहाल सिवी 5 प्रो 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन से मई के अंत में पर्दा उठाया जा सकता है। इस डिवाइस की कीमत 3000 चीनी युआन करीब 35,101 रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है।