Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 07:35 PM (IST)
Xiaomi 17 Ultra
Xiaomi ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 17 Ultra लॉन्च कर दिया है। यह फोन Xiaomi 15 Ultra का अपग्रेड वर्जन है और इसमें कई बड़े सुधार देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है और शानदार स्पीड व पावर एफिशिएंसी देता है। Xiaomi 17 Ultra खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जो प्रीमियम डिजाइन, तगड़ी परफॉर्मेंस और DSLR-जैसा कैमरा एक्सपीरियंस चाहते हैं। यह फोन 27 दिसंबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। और पढें: Xiaomi 17 Ultra: आज होगा ये फोन लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक सब कुछ
कीमत और वेरिएंट की बात करें तो Xiaomi 17 Ultra का बेस मॉडल 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ CNY 6,999 (लगभग ₹90,000) में आता है। वहीं 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,499 (करीब ₹96,000) रखी गई है। सबसे टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ CNY 8,499 (लगभग ₹1,09,000) में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने Xiaomi 17 Ultra Leica Edition भी पेश किया है, जिसकी कीमत ज्यादा है और इसमें खास Leica ब्रांडिंग दी गई है। यह फोन Black, White, Cold Smoky Purple और Starry Green जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन में आएगा। और पढें: Xiaomi 17 अगले साल भारत में देगा दस्तक! गीकबेंच पर हुआ स्पॉट
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi 17 Ultra में 6.9-इंच का बड़ा 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसकी ब्राइटनेस 1060 निट्स तक जाती है और स्क्रीन पर Dragon Crystal Glass 3 की सुरक्षा मिलती है। यह फोन Android 16 पर आधारित HyperOS 3 पर चलता है। इसके साथ Adreno 840 GPU, 16GB तक LPDDR5x Ultra RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग बेहद स्मूद रहती है। और पढें: Xiaomi ला रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन, यहां हुआ लिस्ट
Xiaomi 17 Ultra में Leica-tuned ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 1-इंच सेंसर वाला 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो 3.2x से 4.3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6800mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और IP66, IP68, IP69 रेटिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी दी गई हैं, जो इसे एक अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन बनाती हैं।