Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 08:24 AM (IST)
Xiaomi आज चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 17 Ultra लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन Xiaomi 17 Series का सबसे प्रीमियम और पावरफुल मॉडल माना जा रहा है। कंपनी इसे Xiaomi x Leica Imaging Strategic Cooperation Upgrade इवेंट के दौरान पेश करेगी। लॉन्च इवेंट चीन में शाम 7 बजे (भारतीय समय अनुसार 4:30 बजे) शुरू होगा और इसका लाइव स्ट्रीम Weibo प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। Xiaomi पहले ही इस फोन के कई फीचर्स टीज कर चुकी है। और पढें: OnePlus 15T के लॉन्च से पहले ही डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी डिटेल्स हुए लीक, जानें क्या-क्या होगा खास
कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi 17 Ultra की कीमत Xiaomi 15 Ultra के आसपास ही रखी जा सकती है। Xiaomi 15 Ultra चीन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 6,499 (करीब ₹78,000) में लॉन्च हुआ था, जबकि 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,799 (करीब ₹93,000) थी। हालांकि Xiaomi ने अभी तक 17 Ultra की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कंपनी ने सिर्फ इसके कलर ऑप्शन्स कंफर्म किए हैं। यह स्मार्टफोन Black, White और Starry Sky Green कलर्स में Xiaomi China ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। और पढें: Xiaomi 17 अगले साल भारत में देगा दस्तक! गीकबेंच पर हुआ स्पॉट
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi 17 Ultra में 6.8 इंच का 2K LTPO डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देगा। फोन में 3D-प्रिंटेड टाइटेनियम अलॉय मिडिल फ्रेम हो सकता है, जिससे यह मजबूत होने के साथ-साथ प्रीमियम फील देगा। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार, यह अब तक का सबसे पतला Ultra मॉडल होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 8.29mm होगी। डिजाइन के मामले में यह फोन काफी स्लिम और एलिगेंट नजर आ सकता है, जो प्रीमियम यूजर्स को खासा पसंद आएगा। और पढें: iQOO 15 की भारत में आज से सेल शुरू, कहां से खरीदें और क्या मिलेंगे ऑफर्स?
कैमरा Xiaomi 17 Ultra का सबसे बड़ा हाईलाइट माना जा रहा है। इसमें Leica-tuned ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का Leica 1-inch Light and Shadow Master मेन कैमरा और 200MP का Leica ब्रांडेड पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा हाई-एंड वेरिएंट्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी और अल्ट्रा-वाइडबैंड सपोर्ट भी मिल सकता है। बैटरी के मामले में यह फोन 6800mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है, जो 100W फास्ट वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।