17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 15 Series भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi 15 Series सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को 16GB तक RAM जैसे दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 11, 2025, 12:33 PM IST

Xiaomi 15 Ultra (8)

Xiaomi 15 Series आज भारतीयर बाजार में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra 5G लॉन्च किए गए हैं। बता दें कि सीरीज ग्लोबल और चीन मार्केट में पहले ही दस्तक दे चुकी है। सीरीज की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। स्मार्टफोन्स को 50MP मेन कैमरा के साथ लाया गया है। आइये, स्मार्टफोन्स की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

Xiaomi 15 Series Price in India

Xiaomi 15 फोन को 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को प्री-बुक करने वाले को 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा। इसकी प्री-बुकिंग 19 मार्च, 2025 से शुरू हो जाएगी। फोन में 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिलता है।

Xiaomi 15 Ultra 5G स्मार्टफोन को केवल एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन में आया है। स्मार्टफोन की कीमत 1,09,999 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग 19 मार्च, 2025 से शुरू हो जाएगी। प्री-बुक करने वाले को ICICI बैंक के कार्ड पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, 11,999 रुपये की फोटोग्राफी किट फ्री में दी जाएगी।

स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 15 5G में 6.36 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 5240mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन में 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में 3nm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

अल्ट्रा वेरिएंट में कंपनी ने 6.73 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Xiaomi 15 से बड़ा बैटरी पैक 5410mAh की बैटरी मिलती है। इस स्मार्टफोन में IP54 रेटिंग मिलती है। अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का जूम सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक नया 200MP का पेरीस्कोप लेंस दिया गया है। इसमें 4.3x ऑप्टिकल जूम मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language