Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 20, 2023, 11:04 AM (IST)
Xiaomi 13 Series को अगले सप्ताह 26 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। 26 फरवरी को MWC 2023 में चीनी कंपनी घरेलू बाजार में लॉन्च हो चुकी इस सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारने वाली है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Xiaomi 13, Xiaomi 13 Ultra और Xiaomi 13 Lite लॉन्च किया जाएगा। इस फ्लैगशिप सीरीज से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है। कंपनी इस साल अपनी Xiaomi 13S सीरीज को नहीं उतारेगी। इसकी जगह कंपनी इस साल Xiaomi 13T सीरीज लॉन्च कर सकती है। इसे साल की आखिरी तिमाही में बाजार में उतारा जा सकता है। और पढें: Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने दावा किया है कि कंपनी इस साल Xiaomi 13S सीरीज नहीं लॉन्च करेगी। पिछले साल कंपनी ने घरेलू बाजार में Xiaomi 12 के बाद Xiaomi 12S सीरीज भी लॉन्च किया था। इसमें Xiaomi 12S Ultra स्मार्टफोन को पिछले साल की आखिर में उतारा गया था, जो जबरदस्त कैमरा और प्रोसेसर के साथ आता है। और पढें: Xiaomi 13T सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस, दमदार फीचर के साथ इस दिन देगी दस्तक
MWC 2023 में पेश होने वाली Xiaomi 13 सीरीज के सभी डिवाइसेज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आएंगे। इन डिवाइसेज में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर में Xiaomi 12S Ultra वाले Snapdragon 8+ Gen 1 के मुकाबले ज्यादा इंप्रूवमेंट नहीं है। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक क्वालकॉम इस साल Snapdragon 8+ Gen 2 प्रोसेसर शायद नहीं पेश करेगी। ऐसे में कंपनियां अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कुछ अपग्रेड्स करके लॉन्च कर सकती हैं। और पढें: Xiaomi 13T Pro फोन सितंबर में होगा लॉन्च! डिजाइन और सभी फीचर्स हुए लीक
टिप्स्टर के मुताबिक, Xiaomi 13S की जगह इस साल कंपनी Xiaomi 13T सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इसे Redmi K60 Extreme Edition के रीब्रांड वर्जन के तौर पर यूरोप समेत अन्य बाजार में उतारेगी। पिछले साल कंपनी ने Xiaomi 12T Pro को Redmi K50 Extreme Edition के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था। इस फोन में 200MP का कैमरा मिलता है। अपकमिंग सीरीज में कंपनी कैमरा के साथ-साथ अन्य फीचर्स को अपग्रेड कर सकती है।
पिछले दिनों लीक हुए Xiaomi 13 Ultra के रेंडर में फोन का लुक पिछली सीरीज के Xiaomi 12S Ultra की तरह ही है। कंपनी ने डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए हैं। फोन के बैक पैनल में जिस तरफ कैमरा है, वो थोड़ा ज्यादा उठा है। हालांकि, कंपनी द्वारा अपकमिंग Xiaomi 13 Ultra के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
अफकमिंग Xiaomi 13 Ultra में 50MP का Sony IMX989 कैमरा मिल सकता है। इस फोन का कैमरा सेंसर 1 इंच का होगा। इसके अलावा फोन के बैक में पेरीस्कोप कैमरा मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Samsung के E6 Super AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
इस सीरीज के Xiaomi 13 Lite की कीमत लीक हुई है। MySmartPrice के मुताबिक, इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत EUR 499 (करीब 44,000 रुपये) हो सकती है। यह चीन में लॉन्च हुए Xiaomi CIVI 2 का रीब्रांड हो सकता है।