comscore

Xiaomi 13 Ultra का इंतजार खत्म, इस दिन ग्लोबली लॉन्च होगा यह धांसू फोन

Xiaomi 13 Ultra प्रीमियम स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्च डेट आ गई है। इस फोन को अगले सप्ताह ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने इसे चीनी बाजार में पेश किया था।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 03, 2023, 07:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 13 Ultra की ग्लोबल लॉन्च डेट आ गई है।
  • शाओमी का यह प्रीमियम फोन अगले सप्ताह ग्लोबली पेश होगा।
  • चीन में यह फोन अप्रैल में लॉन्च हो चुका है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन 13 Ultra की ग्लोबल लॉन्च डेट आ गई है। इस फोन को चीनी बाजार में अप्रैल में उतारा गया था। अब इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। अगले सप्ताह 7 जून को यह फोन हांग-कॉन्ग में लॉन्च होगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की है। फोन की लैंडिंग पेज पर इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। इसके अलावा इस फोन को यूरोप समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जा सकता है। news और पढें: Smartphones launched this week: Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo X Flip तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स

कितनी होगी कीमत?

यूरोपीय बाजार में Xiaomi 13 Ultra की शुरुआती कीमत EUR 1,499 (लगभग 1,33,000 रुपये) हो सकती है। फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 256GB में आएगा। इसके पहले अप्रैल में इसे चीनी बाजार में उतारा गया था, जिसकी कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है। इसके टॉप 16GB RAM + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) है। news और पढें: 50MP कैमरा, 16GB RAM, 5000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 13 Ultra लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

मिलेंगे ये फीचर्स

Xiaomi 13 Ultra के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.73 इंच के QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2600 निट्स तक है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।

शाओमी के इस प्रीमियम फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलता है। फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। जबकि फोन का चौथा कैमरा भी 50MP का ही है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 90W वायर्ड USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। इस फोन में 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी है।