Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग कंपनी ने काफी समय पहले ही ऑफिशियली कंफर्म कर दी थी। कंपनी ने कहा था कि Nothing Phone (1) का सक्सेसर साल 2023 की गर्मियों में दस्तक देगा। वहीं, अब Nothing के सीईओ ने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन भी कंफर्म कर दी है। इतना ही नहीं सीईओ Carl Pei ने लॉन्च से पहले इस फोन के बैटरी फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। बता दें, इससे पहले उन्होंने कंफर्म कर दिया था कि यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। आइए जानते है इससे जुड़ी लेटेस्ट डिटेल्स। Also Read - Nothing Phone (2) में मिलेगा Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, Carl Pei ने किया कंफर्म
Nothing Phone (2) Launch and Specifications Details
Forbes की लेटेस्ट रिपोर्ट में Nothing ब्रांड के सीईओ Carl Pei का लेटेस्ट इंटरव्यू शेयर किया गया है। इस इंटरव्यू के दौरान सीईओ ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन और बैटरी फीचर्स की जानकारी शेयर की है। इसके अलावा, रिपोर्ट में Nothing Phone (2) की पहली झलक देखने को भी मिली है। तस्वीर से कंफर्म होता है कि इस फोन का मॉडल नंबर (A065) होगा। Also Read - Nothing Phone 2 हुआ गीकबेंच पर लिस्ट, सामने आई RAM और प्रोसेसर की डिटेल
Also Read - Nothing Phone (2) भारत में जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर एक्टिव हुई माइक्रोसाइट
Last week in NYC, @getpeid spoke with @Forbes to give an update on Phone (2). Find out more below 👀 ⬇️ https://t.co/UDccSZyubC
— Nothing (@nothing) May 25, 2023
रिपोर्ट में बताया गया है कि Nothing Phone (2) जुलाई महीने में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, नथिंग का यह फोन 4700mAh बैटरी से लैस होगा। बता दें, कंपनी ने अपने पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन Nothing Phone (1) में 4,500mAh की बैटरी दी थी। जैसे कि हमने बताया इससे पहले Carl Pei ऑफिशियली कंफर्म कर चुके हैं कि Nothing Phone (2) फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन के अलावा, अपकमिंग फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो यह फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 120Hz डिस्प्ले मिलेगा।
Nothing Phone (1) के फीचर्स
Nothing Phone (2) स्मार्टफोन 6.55 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 778+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Nothing के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।