Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 12, 2025, 01:03 PM (IST)
Wobble स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। पिछले काफी समय से यह फोन लीक्स का हिस्सा बना हुआ था। वहीं, कुछ समय पहले कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग को टीज किया है। वहीं, अब कंपनी ने फाइनली फोन की लॉन्च डेट रिवल कर दी है। आपको बता दें, यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होने वाला है। इससे पहले Wobble कंपनी भारतीय मार्केट में डिस्प्ले व स्मार्ट टीवी को लेकर आ चुकी है। वहीं, अब पहली बार कंपनी स्मार्टफोन बजार में उतरने वाली है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo Y400 Pro 5G को केवल 1,344 महीना देकर लाएं घर, यहां से खरीदने पर होगा बहुत फायदा
Amazon पर Wobble स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह फोन 19 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। यह लॉन्च इवेंट सुबह 10 बजे शुरू होगा। फिलहाल, कंपनी ने फोन के नाम को कंफर्म नहीं किया है और न ही फोन के फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने आई है। और पढें: Vivo X200 पर दिल खुश करने वाली Deal, 5500 के डिस्काउंट पर मिल रहा धांसू फीचर्स वाला 5G फोन
Indkal Technologies के स्वामित्व वाली कंपनी Wobble जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना पहला स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। जैसे कि हमने बतया यह फोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लीक्स में फोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर से लैस होने वाला है। इसके अलावा, फोन Android 15 के साथ आएगा। इस फोन में 8GB RAM मौजूद होगा।
इसके अलावा, फोन IMEI database और Geekbench पर भी लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन का मॉडल नंबर WB25SPMTA15P2 होगा।
अमेजन लिस्टिंग के जरिए भी फोन के कुछ फीचर्स को रिवील किया गया है। इस फोन में AI फीचर्स का एक्सेस मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन के बैक व फ्रंट में जबरदस्त कैमरा दिया जाएग। साथ ही टीजर पोस्टर्स में फोन दो कलर ऑप्शन में देखा गया है, जिसमें व्हाइट और ब्लू ऑप्शन शामिल है।