Vivo Y31 5G और Vivo Y31 Pro 5G फोन 50MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 14,999 से शुरू

Vivo Y31 5G और Vivo Y31 Pro 5G फोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये फोन 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Sep 15, 2025, 04:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y31 5G और Vivo Y31 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह सीरीज के दो लेटेस्ट बजट फोन है। फीचर्स की बात करें, तो वीवो वाई31 5जी फोन 6.68 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, प्रो में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Vivo Y31 Series Price in India

कंपनी ने Vivo Y31 को 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज का है। वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये है। इस फोन में Rose Red और Diamond Green कलर ऑप्शन मिलते हैं।

वहीं, दूसरी ओर Vivo Y31 Pro 5G फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है। इसके 256GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन में Mocha Brown और Dreamy White कलर ऑप्शन पेश किया है।

Vivo Y31 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y31 5G में 6.68 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद । इसके साथ 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा इसमें मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 व IP69 रेटिंग मिलती है। फोन की बैटरी 6,500mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo Y31 Pro 5G Specifications

वहीं, Vivo Y31 Pro 5G में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में भी 6,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।