comscore

Vivo Y300 Plus 5G फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y300 Plus 5G फोन गुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में 32MP सेल्फी कैमरा जैसे कई धाकड़ फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha | Published: Oct 15, 2024, 03:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y300 Plus 5G Launched in India: वीवो कंपनी ने गुपचुप तरीके से वाई300 प्लस 5जी फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Vivo Y200 सीरीज का सक्सेसर है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, वीवो के फोन में 6.78-inch FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo Y300 Plus 5G: Price and Availability

कंपनी ने Vivo Y300 Plus 5G फोन को सिंगल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इस मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। फोन को Vivo की साइट के जरिए खरीदा जा सकता है। फोन में आपको Silk Black और Silk Green दो कलर ऑप्शन मौजूद हैं। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

लॉन्च ऑफर की बात करें, तो HDFC, SBI Bank व ICICI Bank बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को आप 3 या फिर 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी घर ला सकते हैं।

Vivo Y300 Plus 5G: Features and Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Vivo Y300 Plus 5G फोन में 6.78 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल व रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में आपको 1300 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है।