comscore

Vivo X90 सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत

Vivo X90 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन आते हैं, जिनमें Vivo X90 और X90 Pro वेरिएंट मिलते हैं। अब यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं, जिसकी जानकारी वीवो इंडिया ने ट्वीट करके दी है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 13, 2023, 12:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo X90 और X90 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट्स का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
  • वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट मिलेगा।
  • यह दोनों फोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट सीरीज के हैंडसेट को लॉन्च करने जा रही है। दरअसल, वीवो इंडिया के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट ने ट्वीट करके बताया है कि Vivo X90 सीरीज भारत में जल्द दस्तक दे सकती है। इससे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और टिप्स्टर द्वारा दावा किया जा चुका है कि यह सीरीज 26 अप्रैल को दस्तक देगी। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। news और पढें: Vivo X90S स्मार्टफोन Google Play Console पर हुआ लिस्ट, खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा

Vivo X90 Series में कुल तीन स्मार्टफोन मौजूद हैं। इनके नाम Vivo X90, Vivo X90 Plus और X90 Pro पहले ही भारत से बाहर लॉन्च हो चुके हैं। इसमें vivo X90 Plus सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है, जबकि Vivo X90 और X90 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं। ऐसे में इन फोन के स्पेसिफिकेशन का पहले ही पता चल चुका है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह भारत में ही पुराने स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च होंगे या फिर उनमें कोई बदलाव किया जाएगा। news और पढें: Vivo X90 Series आज भारत में होगी लॉन्च, इस तरह देखें लाइव स्ट्रीम

Vivo X90 और X90 Pro के स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 और X90 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है, ऐसे में यह हैंडसेट भारत में भी लॉन्च किए जा सकते हैं। इनके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। news और पढें: Vivo X90 सीरीज में लॉन्च होगा नया Vivo X90 Plus स्मार्टफोन, लॉन्च टाइमलाइन व स्पेसिफिकेशन हुए लीक

 

ये हैंडसेट octa-core Dimensity 9200 चिपसेट के साथ दस्तक देंगे। ये दोनों ही हैंडसेट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करेंगे। इन स्मार्टफोन में 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। दोनों ही हैंडसेट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा, जो लॉक स्मार्टफोन को बायोमैट्रिक तरीके से अनलॉक करने का काम करता है।

Vivo X90 सीरीज का कैमरा सेटअप

Vivo X90 और X90 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो वेनिला वेरिएंट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस और 12MP telephoto लेंस मिलेगा। वहीं, Vivo X90 Pro वेरिएंट में 50MP Sony IMX989 का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, सेकेंडरी कैमरा 50MP Sony IMX758 पोर्ट्रेट लेंस और 12MP मेगापिक्ल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। दोनों ही हैंडसेट में 32MP का कैमरा मिलेगा।