Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 09, 2025, 10:43 AM (IST)
Vivo X300 Series को इस साल लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस लाइनअप में Vivo X300 और Vivo X300 Pro 5G को शामिल किया गया है। हाल ही में इन फोन के कैमरा स्पेक्स रिवील हुए हैं। अब इनसे जुड़ा टीजर सामने आया है। इससे डिजाइन और डायमेंशन की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं… और पढें: 200MP कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G हुआ 9000 रुपये सस्ता, Amazon का Offer देख खरीदने के लिए मची लूट
फोनएरिना की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने Vivo X300 Series का टीजर जारी किया है, जिससे पता चला है कि लाइनअप में आने वाले फोन की थिकनेस 7mm होगी। इससे फोन को आसानी से पकड़ा जा सकेगा और इससे प्रीमियम लुक मिलेगा। और पढें: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और Curved AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo V60e 5G पर 2500 का Discount, इतने कम में लाएं घर
उन्होंने आगे बताया कि वीवो एक्स 300 सीरीज में आने वाले फोन का रियर पैनल आम ग्लास ग्लास से तीन गुना मजबूत होगा, जो गिरने पर आसानी से नहीं ब्रेक होगा। इसकी बॉडी भी बहुत पतली है।
लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो एक्स 300 और एक्स 300 प्रो में पावरपैक्ड डिमेंसिटी 9500 प्रोसेसर दिया जा सकता है। एक्स 300 में 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि एक्स 300 प्रो में 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। अब बैटरी की बात करें, तो फोन में 6500 या फिर 7000mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है। इनको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट्स में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
वीवो ने अभी तक वीवो एक्स 300 सीरीज की कीमत से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स व लीक्स में कहा जा रहा है कि हैंडसेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन होंगे और इनकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी।