comscore

Vivo X300 Ultra लॉन्च से पहले लीक में हुआ बड़ा खुलासा, जानें डिस्प्ले और डिजाइन में क्या होगा खास

Vivo जल्द ही अपने फ्लैगशिप X300 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले ही फोन की कुछ खास जानकारियां लीक हो गई हैं। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 30, 2025, 11:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X300 Ultra को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह फोन कंपनी की फ्लैगशिप X300 सीरीज का टॉप-वरिएंट होगा। लॉन्च से पहले ही फोन की कुछ प्रमुख जानकारियां सामने आ गई हैं। टिपस्टर के अनुसार, इस हैंडसेट में 6.82 इंच का BOE डिस्प्ले होगा। Vivo X300 Ultra का कैमरा डिजाइन X200 Ultra जैसा ही होगा लेकिन इसमें X200 Ultra की तरह डेडिकेटेड कैमरा बटन नहीं होगा। news और पढें: Vivo X300 Ultra नए साल में लगा धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट

डिस्प्ले और डिजाइन

Vivo के इस फोन में 6.82 इंच का फ्लैट LTPO डिस्प्ले होगा और इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2K होगा। यह जानकारी चीन के टिपस्टर Digital Chat Station ने Weibo पर दी है। फोन का डिजाइन नैरो किनारे वाला और राइट-एंगल मेटल मिड-फ्रेम वाला होगा। कैमरा हिस्से में यह फोन बड़ा और गोल सर्कुलर कैमरा आइलैंड लेकर आएगा, जैसे X200 Ultra में था, लेकिन इसमें अब कैमरा बटन नहीं होगा जो पुराने मॉडल की खासियत थी। news और पढें: Xiaomi 17 Ultra Launched: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 200MP Leica कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ये फ्लैगशिप फोन, जानें कीमत

कैमरा 

Vivo ने X200 Ultra में एक खास कैमरा बटन पेश किया था, जो स्लाइडिंग जेस्चर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट की तरह काम करता था। इस बटन से यूजर्स लैंडस्केप मोड में फोटोग्राफी और कैमरा सेटिंग्स बदल सकता था लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार X300 Ultra में यह बटन नहीं होगा। इससे लगता है कि Vivo ने डिजाइन को और साधारण और स्लिम बनाने पर फोकस किया है। news और पढें: Snapdragon 8 Elite और बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन के साथ ये गेमिंग स्मार्टफोन जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें फीचर्स

स्पेसिफिकेशन और बैटरी

अगले साल लॉन्च होने वाले इस हैंडसेट में 6.8 इंच का 2K BOE डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट होने की संभावना है। कैमरा सेटअप में तीन रियर कैमरे होंगे, दो 200 मेगापिक्सल सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर। प्रोसेसर में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 7000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इसमें Third-Gen का 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। X300 Ultra का वैश्विक मॉडल EEC (European Economic Community) डेटाबेस में भी देखा गया है, जिससे पता चलता है कि यह फोन यूरोपियन मार्केट में भी उपलब्ध होगा।