comscore

Vivo फोटोग्राफी लवर्स के लिए ला रहा धांसू फोन, एक साथ मिलेंगे 200MP के दो कैमरा लेंस!

Vivo X300 Series में नया फोन जुड़ने वाला है। यह Vivo X300 Ultra है, जिसमें दो 200MP के कैमरा लेंस देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले भी दिया जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 06, 2025, 10:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo ने पिछले महीने Vivo X300 Series को चीन में पेश किया था। इस सीरीज के माध्यम से बाजार में दो स्मार्टफोन Vivo X300 और X300 Pro को उतारा गया। अब खबर है कि इस लेटेस्ट सीरीज में एक और प्रीमियम फोन को जोड़ने की तैयारी चल रही है। यह Vivo X300 Ultra हो सकता है, जो फोटोग्राफी को अलग लेवल पर ले जाएगा। इसमें 200MP के दो कैमरा लेंस देखने को मिलेंगे। news और पढें: 50MP Selfie Camera Smartphones under 30000: 50MP सेल्फी कैमरा वाले बेस्ट फोन, कीमत 30,000 रुपये से कम

मिलेगा 200MP का कैमरा

पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) का दावा है कि वीवो नए साल की शुरुआत में Vivo X300 Ultra को लॉन्च कर सकता है। यह इंडस्ट्री का पहला डिवाइस होगा, जिसमें 200MP के दो लेंस मिलेंगे। इसमें प्राइमरी सेंसर की फोकल लेंथ 35mm होगी। इससे शानदार पोट्रेट क्लिक की जा सकेंगी। दूसरा सेंसर टेलीफोटो लेंस हो सकता है। news और पढें: Vivo X Fold5 5G पर 12000 का सीधा Discount, हाथ से न फिसलने दें धमाकेदार डील

कैसा होगा डिस्प्ले ?

टिप्सटर ने आगे बताया कि वीवो एक्स 300 अल्ट्रा में 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। इसका रेजलूशन 2के होगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया जा सकता है। पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है। यह डिवाइस Android 16 बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेगा।

कितनी हो सकती है कीमत ?

स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने फिलहाल वीवो एक्स 300 अल्ट्रा की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत अल्ट्रा-प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। यानी कि प्राइस 1 लाख से ऊपर होगा।

Vivo X300

टेक जाइंट वीवो ने वीवो एक्स 300 को 13 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 4,399 चीनी युआन (54,800 रुपये) है। इस डिवाइस में 6.31 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें Dimensity 9500 चिपसेट और 1 टीबी तक स्टोरेज मिलती है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 200MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 50MP का है। इसको IP68 + IP69 की रेटिंग दी गई है। इसकी बैटरी 6040mAh की है, जिसे 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।