comscore

Vivo का नया फोन 7000mAh बैटरी से होगा लैस, नए साल में उठेगा पर्दा!

Vivo X300 Series में आने वाला Vivo X300 Ultra अपकमिंग डिवाइस है। इस फोन से जुड़ी नई लीक सामने आई है, जिससे बैटरी और लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 02, 2025, 10:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Vivo V70 FE भारत में जल्द मारेगा एंट्री! लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स लीक

Vivo X300 Series ग्लोबली लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज के स्मार्टफोन Vivo X300 और Vivo X300 Pro को आज यानी 2 दिसंबर को भारतीय बाजार में उतारा जाना है। हालांकि, भारत में लॉन्चिंग से पहले ही लाइनअप में जुड़ने वाले नए डिवाइस Vivo X300 Ultra की अहम लीक सामने आई है। इससे अपकमिंग फोन में मिलने वाली बैटरी का पता चला है। साथ ही, लॉन्चिंग से जुड़ी डिटेल भी सामने आई है। आइए जानते हैं… news और पढें: Vivo X200 Pro 5G फोन 4000 रुपये हुआ सस्ता, 200MP कैमरा, 16GB RAM के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

कब होगा लॉन्च ?

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्सटर स्मार्ट पिकाचू का दावा है कि Vivo X300 Ultra को 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होने की संभावना है। वहीं, डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि अपकमिंगफोन में मौजूदा प्लान्स की तुलना में बड़ी बैटरी मिल सकती है, जिसकी क्षमता 7000mAh के आसपास होगी।

अन्य फीचर्स

पिछले दिनों आई लीक्स में कहा गया कि वीवो एक्स 300 अल्ट्रा में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम की Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप दी जा सकती है। इस हैंडसेट में 35mm का Sony Lytia 901 सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और वाई-फाई व ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Vivo X300 की डिटेल

वीवो एक्स 300 प्रीमियम फोन है। इस स्मार्टफोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2640 x 1216 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस पर Armor Glass लगा है। इसमें Dimensity 9500 चिपसेट और Mali-G1 Ultra MC12 GPU मिलता है।

फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए स्मार्टफोन में 200MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है।

इस स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिहाज से फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इस डिवाइस की बैटरी 6040mAh की है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 5जी, 4G VoLTE और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।