comscore

Vivo X300 और Vivo X300 Pro फोन 200MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo X300 और Vivo X300 Pro फोन लॉन्च हो गए हैं। ये फोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर व 200MP कैमरा के साथ आते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 13, 2025, 07:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X300 सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स Vivo X300 और Vivo X300 Pro को लॉन्च किया है। ये दोनों ही कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉड्लस है। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही मॉडल्स में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें V3+ image processing चिप भी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्टैंडर्ड मॉडल में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर प्रो मॉडल 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इनमें 6510mAh तक की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Vivo X200 Pro 5G की कीमत 7000 रुपय हुई कम, Flipkart Big Bang Diwali sale ऑफर ने मचाई धूम

Vivo X300, X300 Pro Price, Availability

कीमत की बात करें, तो Vivo X300 फोन को कंपनी ने CNY 4,399 (लगभग 54,700 रुपये) की कीमत में पेश किया है। इस फोन में Free Blue, Comfortable Purple, Pure Black और Lucky कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, दूसरी ओर Vivo X300 Pro को CNY 5,299 (लगभग 65,900 रुपये) की कीमत में पेश किया है। इसमें Wilderness Brown, Simple White, Free Blue और Pure Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: 200MP कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा और 6500mAh बैटरी वाले Vivo V60e 5G पर 3000 रुपये का सीधा Discount, Flipkart डील में मिलेगा फायदा

Vivo X300 Pro Features, Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Vivo X300 Pro इस सीरीज का प्रीमियम फोन है। इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 200MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP Samsung JN1 प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6,510mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Vivo X300 Features, Specifications

Vivo X300 फोन के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.31 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का Samsung HPB प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने 6,040mAh बैटरी दी गई है।