Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 23, 2025, 03:35 PM (IST)
Vivo ने Vivo X300 और Vivo X300 Pro को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। अब खबर है कि दोनों स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards यानी BIS वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इससे दोनों हैंडसेट की भारत में लॉन्चिंग का संकेत मिल रहा है। इन फोन में चीनी वेरिएंट वाले फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक वीवो एक्स 300 सीरीज (Vivo X300 Series) की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। और पढें: Snapdragon 4 Gen 2 और 50MP कैमरे वाले Vivo Y300 5G पर एक्सक्लूसिव Deal, केवल 1083 महीना देकर लाएं घर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X300 और Vivo X300 Pro इस समय BIS पर लिस्ट हैं। इन दोनों का मॉडल नंबर V2514 और V2515 है। इससे भारत में जल्द लॉन्चिंग का हिंट मिल रहा है, लेकिन इस लिस्टिंग से फोन्स की कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Curved AMOLED डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा और 5600mAh बैटरी वाले Vivo V50e 5G पर हजारों का Discount, चूकें न Offer
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वीवो एक्स 300 सीरीज को नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस लाइनअप की कीमत 70,000 रुपये होकर 1,00,000 रुपये तक जा सकती है।
वीवो एक्स 300 और एक्स 300 प्रो एंड्रॉइड 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इनका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पिक्सल रेजलूशन 1.5K है। इनमें MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। साथ ही, फोटो क्लिक करने के लिए 200 मेगापिक्सल का कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
वीवो एक्स 300 में 6,040mAh की बैटरी दी गई है, जबकि प्रो मॉडल यानी X300 Pro में 6,510mAh की बैटरी मिलती है। इनको 90 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। साथ ही, वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।
वीवो एक्स 300 सीरीज के स्मार्टफोन में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।