
Vivo X200s और Vivo X200 Ultra की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इन दोनों स्मार्टफोन को इस महीने ग्लोबली पेश किया जाएगा। इन फोन में पावरफुल बैटरी से लेकर दमदार कैमरा तक मिलेगा। इनके अलावा, Vivo Pad5 Pro, Pad SE और Watch5 से भी पर्दा उठाया जाएगा। इनमें भी लेटेस्ट स्पेक्स देखने को मिलेंगे।
कंपनी के मुताबिक, Vivo X200s और Vivo X200 Ultra फोन को 21 अप्रैल 2025 को बाजार में उतारा जाएगा। इन फोन के साथ टैबलेट और स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा या नहीं।
हाल ही में आई लीक्स की मानें, तो अपकमिंग वीवो एक्स 200एस में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। इसका साइज 6.67 इंच, रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1.5के होगा। इसमें Zeiss द्वारा तैयार किया गया 50MP का कैमरा, अल्ट्रा-सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और Dimensity 9400+ चिप मिलेगी। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा।
वीवो का यह स्मार्टफोन 6,200mAh की बैटरी के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
ऑफिशियल टीजर्स को देखने से पता चलता है कि वीवो एक्स 200 अल्ट्रा को क्लीन व्हाइट फिनिश दी गई है। इसके बैक में वर्टिकल स्ट्राइप हैं, जो दिखने में सुंदर लगती है। अब लीक्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन 200MP कैमरा और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा। इसमें VS1 और V3+ चिप मिलेगी। इससे बेहतर फोटो क्लिक करने में मदद मिलेगी।
बेहतर व्यूइंग के लिए वीवो एक्स 200 अल्ट्रा में 6.82 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसको IP68/69 की रेटिंग भी मिलेगी। यानी कि यह डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language