20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X200 Ultra फोन में मिलेगा iPhone 16 वाला यह फीचर, खास डिटेल लीक

Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। नई लीक में दावा किया जा रहा है कि फोन में आईफोन 16 सीरीज वाला एक फीचर मिलेगा। फोन के कई फीचर्स नई रिपोर्ट में सामने आए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 22, 2025, 12:05 PM IST

Vivo X200 Pro 5G (3)

Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। कुछ समय से आ रही लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन की कई डिटेल शेयर की गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि वीवो एक्स सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आईफोन जैसे फीचर मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन के खास फीचर्स भी रिवील हो गए हैं। स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप और चिपसेट डिटेल सामने आ गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Vivo X200 Ultra Specs

लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station (DCS) के Weibo पोस्ट के अनुसार, Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन में आईफोन 16 सीरीज की तरह एक एक्शन बटन दिया जाएगा। फ्रेम के राइट साइड में नीचे की तरफ दिए जाने वाले इस बटन का यूज फोटो क्लिक करके और वीडियो कैप्चर करने के लिए किया जा सकेगा। Apple के iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज में एक एक्शन बटन मिलता है, जिसका यूज DND मोड ऑन करने, कैमरा ऐप लॉन्च करने और कई कामों के लिए किया जा सकता है।

इसके अलावा, टिप्स्टर ने यह भी बताया कि Vivo X200 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। इसमें कंपनी की इन-हाउस इमेजिंग चिप का अपग्रेड वर्जन देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस अपकमिंग हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट मिल सकता है।

पिछले लीक की मानें तो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। फोन में 24GB तक LPDDR5X RAM और 2TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ दिया जाएगा। इसमें 6.8 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन 50MP के फ्रंट कैमरा से लैस हो सकता है। इसे IP68/IP69 रेटिंग के साथ लाया जा सकता है। हैंडसेट में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिल सकती है।

TRENDING NOW

अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language