comscore

Vivo X200 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिला BIS सर्टिफिकेशन

Vivo X200 Series के दो स्मार्टफोन्स जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं। इन्हें कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। फोन्स में दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 06, 2024, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X200 Series चीन में लॉन्च हो चुकी है। अक्टूबर, 2024 में कंपनी ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Vivo X200, X200 Pro, और X200 Pro Mini चीन में लॉन्च किए थे। सीरीज के मिनी वेरिएंट को छोड़कर बाकी दो वेरिएंट को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। इससे उम्मीद है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इतना ही नहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन्स की भारतीय बाजार में जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा किया गया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: 200MP कैमरा, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले Vivo X200 Pro 5G पर 9000 रुपये का Discount, सस्ते में खरीदने का मौका

Vivo X200 and Vivo X200 Pro India launch

Vivo X200 और X200 Pro दोनों फोन्स को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन मिल गया है। यह भारत की BIS ऑथोरिटी है। इससे लग रहा है कि स्मार्टफोन्स भारत में जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि, सीरीज के मिनी वेरिएंट को कोई भी ग्लोबल सर्टिफिकेशन नहीं मिला है। उम्मीद है कि अभी कंपनी ग्लोबल और भारतीय बाजार में सिर्फ दो ही वेरिएंट लॉन्च करेगी। news और पढें: Vivo X200 Pro 5G हुआ 9000 रुपये सस्ता, 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले फोन को खरीदने के लिए मची होड़

91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, वीवो इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में नवंबर के अंत में या दिसंबर, 2024 की शुरुआत में लॉन्च होंगे। अगर यह रिपोर्ट सही हुई तो कंपनी जल्द इन फोन्स की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू करने वाली है।

फोन्स के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Vivo X200 और X200 Pro स्मार्टफोन्स Android 15 पर रन करते हैं। इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो चीन में लॉन्च हुए Vivo X200 और Vivo X200 Pro में 6.78 इंच का माइक्रो कर्व्ड 8T LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। हैंडसेट्स HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है।

कैमरा सेटअप के ममाले में दोनों स्मार्टफोन एक दूसरे से थोड़े अलग हैं। Vivo X200 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरीस्कोप लेंस शामिल है। इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है। भारतीय वेरिएंट में भी यही स्पेसिफिकेशन मिलने की उम्मीद है।