
Vivo X200 Series की लॉन्चिंग पास आ रही है। सीरीज 14 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च होगी। सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini आएंगे। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही कुछ फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। यह LPDDR5X Ultra Pro RAM के साथ आने वाली दुनिया की पहली सीरीज होगी। इसके अलावा, अब कंपनी ने सीरीज के स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल बताई है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।
Vivo X200 Series के स्मार्टफोन Zeiss वाले ऑप्टिक्स के साथ आएंगे। इसमें कैमरों पर फोकस किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो हैं कि इस लाइनअप में एक गजब कैमरा एक्सपीरियंस मिल जाएगा। यह एक फ्लैगशिप सीरीज है।
इसके अलावा, इन स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये हैंडसेट्स 200MP के पेरीस्कोप लेंस के साथ आएंगे। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन्स में टेलीफोटो सुपर स्टेज मोड दिया जाएगा। कंपनी ने सैंपल इमेज भी जारी की हैं। इसमें बेहतर टेलीफोटो मेक्रो मोड के साथर सुपर लैंडस्केप मोड मिलेगा।
Vivo X200 Pro स्मार्टफोन में 50MP LYT-818 सेंसर दिया जाएगा। उम्मीद है कि यह सीरीज लाइव फोटो को सपोर्ट करेगा। वीडियो की बात करें तो वीवो X200s सीरीज 4K 120fps पर सिनेमैटिक स्लो-मोशन और फुल फोकल रेंज में 10-बिट LOG के साथ आएगी। फोन 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini की नई पोस्टर फोटो सामने आई हैं। सबसे अलग डिजाइन एलिमेंट बैक पैनल पर बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल और बॉक्सी चेसिस है। वीवो एक्स200 प्रो ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। वहीं, वीवो एक्स200 प्रो मिनी को ब्लैक, पिंक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।
इन स्मार्टफोन्स के बारे में अभी इतनी ही जानकारी सामने आई है। आगे आने वाले समय में कंपीन और भी स्पेसिफिकेशन रिवील कर सकती है। अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language