comscore

Vivo X200 FE की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, वीडियो में दिखी फोन की झलक

Vivo X200 FE फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर फोन की टीजर वीडियो शेयर की है, जिससे कंफर्म हो गया है कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है।

Published By: Manisha | Published: Jun 26, 2025, 05:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X200 FE फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर फोन की लेटेस्ट टीजर वीडियो शेयर करके कंफर्म कर दिया है कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। यह Vivo X200 सीरीज का नया फोन होगा। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Ultra फोन पेश कर चुकी है। वहीं, अब यह इस सीरीज का नया फोन होने वाला है। भारत से पहले कंपनी इस फोन को कुछ ग्लोबल मार्केट्स में पेश कर चुकी है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

कंपनी ने Vivo India के अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Vivo X200 FE फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। अभी इसे Coming Soon टैग के साथ टीज किया जा रहा है। पोस्ट में कंपनी ने एक टीजर वीडियो भी शेयर की है, जिसमें फोन की पहली झलक देखी जा सकती है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

Vivo X200 FE Specifications, Features

जैसे कि हमने बताया कंपनी इस फोन को पहले ग्लोबल मार्केट में पेश कर चुकी है। ग्लोबल वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस सेटअप में 50MP का Zeiss IMX921 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइ़ड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। Vivo X200 FE फोन में कंपनी 6500mAh बैटरी दी है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।