
Vivo एक नए फोल्ड स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम Vivo X Fold 2 होगा। इस मोबाइल को लेकर अब एक नया खुलासा सामना आया है। इसके साथ ही पता चलता है कि Vivo X Flip स्मार्टफोन भी दस्तक देगा, जो एक Clamshell-Style डिवाइस है और वर्टिकली फोल्ड होता है। वहीं, Vivo X Fold होरिजोनटल फोल्ड होता है। इससे पहले भी Vivo X Fold के बारे में कई लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें स्पेसिफिकेशन, कैमरा और बैटरी की जानकारी मिलती है।
Vivo बीते साल Vivo X Fold को अप्रैल में लॉन्च कर चुकी है और उसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट इस्तेमाल किया था। इसके बाद सितंबर में अपग्रेड वर्जन Vivo X Fold+ को पेश किया, जिसमें Snapdragon 8 Plus Gen 1 को दिया था। वीवो ने अभी तक अपने इस डिवाइस को स्वदेश से बाहर लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में सवाल आता है क्या स्पेसिफिकेशन के दम पर वीवो का फोल्ड फोन सैमसंग फोल्ड को टक्कर दे पाएगा। आइए Vivo X Fold 2 के स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
Vivo X Fold 2 को लेकर सामने आई लेटेस्ट जानकारी में बताया है कि इसमें 4,800mAh की डुअल सेल बैटरी दी जाएंगी। यह स्मार्टफोन 120W के फास्ट चार्जर के साथ आता देगा। वहीं वीवो एक्स फोल्ड में 4,600mAh डुअल सेल बैटरी के साथ 66W का फास्ट चार्जर दिया था। इसके बाद अपग्रेड वेरिएंट में 80W का चार्जर मिला।
Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जो Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ दस्तक दे सकता है। टिप्स्टर के मुताबिक, पहले ही दावा किया जा चुका है कि यह एक स्लिम और लाइटवेट स्मार्टफोन होगा। इसमें अंदर की तरफ 2K रेजोल्यूशन का डिस्प्ले मिलेगा, वहीं, बाहर की तरफ अल्ट्रासोनिक इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया जाएगा।
Vivo X Fold 2 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलेंगे। इसमें Sony IMX866 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा। हालांकि अभी इन फीचर्स को कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है।
Vivo X Fold 2 को लेकर एक अन्य लीक्स भी सामने आई है, जिसमें DCS ने बताया है कि वीवो का यह फोल्ड स्क्रीन वाला स्मार्टफोन अप्रैल में दस्तक दे सकता है। इसके अलावा वीवो एक्स फ्लिप को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।
Author Name | Rohit Kumar
Select Language