comscore

Vivo V60 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, दमदार फीचर्स के साथ देगा दस्तक, इतनी होगी कीमत

Vivo V60 5G की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन को Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन के फीचर्स और कीमत भी सामने आ चुकी है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 29, 2025, 11:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo V60 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को Vivo V50 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है। इस डिवाइस को टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसकी माइक्रो साइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart लाइव हो गई है। इसके संभावित फीचर्स रिवील हो चुके हैं। अब फोन की कीमत भी लीक हो गई है। news और पढें: 6500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP फ्रंट कैमरा वाले Vivo V60 5G पर 3000 का Discount, Flipkart डील देखकर हो जाएंगे खुश

जल्द होगा लॉन्च

फ्लिपकार्ट पर एक्टिव माइक्रोसाइट के अनुसार, Vivo V60 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। इससे डिवाइस की लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। इससे संकेत भी मिल रहा है कि फोन को अगस्त की शुरुआत या मध्य में पेश किया जा सकता है। इसके आने से बाजार में OPPO, Realme और Xiaomi जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलेगी। news और पढें: Vivo V60 Review: कैमरा से लेकर बैटरी तक, कैसा है यह जबरदस्त स्मार्टफोन?

कितनी होगी कीमत

हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो Vivo V60 5G की कीमत कीमत 37,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह फोन ग्राहकों के लिए कई स्टोरेज ऑप्शन में होगा। इसे कई आकर्षक कलर विकल्प में भी उतारा जा सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन

हालियां लीक्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग Vivo V60 फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1.5के रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका साइज 6.67 इंच होगा। स्मूथ वर्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम की Snapdragon 7 Gen 4 चिप दी जा सकती है। इसके साथ हैंडसेट में LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज भी मिलने की संभावना है।

यह स्मार्टफोन Android 16 बेस्ड FunTouch OS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं। इसकोIP68/IP69 की रेटिंग भी मिलेगी।

Vivo V50 की डिटेल

अंत में बताते चलें कि स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने इस साल की शुरुआत में Vivo V50 को भारत में लॉन्च किया था। यह डिवाइस बिक्री के लिए 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इस फोन में गूगल जेमिनी और एआई सुपरलिंक फंक्शन मिलता है। डेटा की सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।