01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V50 फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक, फर्स्ट लुक से उठा पर्दा

Vivo V50 फोन का रेंडर ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें फोन का डिजाइन देखने को मिला है। साथ ही फोन के फीचर्स भी लीक हो गए हैं।

Published By: Manisha

Published: Jan 29, 2025, 05:17 PM IST

Vivo (22)

Vivo V50 स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है। फोन से जुड़ी लीक्स अब सामने आने लगी है। हाल ही में फोन की लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हुई थी। वहीं, अब इस फोन का रेंडर ऑनलाइन लीक हुआ है, जिसमें फोन का फर्स्ट लुक व डिजाइन देखने को मिला है। लीक की मानें, तो यह फोन 6000mAh की जंबो बैटरी के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

टिप्सटर Yogesh Brar ने अपने X हैंडल पर Vivo V50 का रेंडर शेयर किया है। जैसे कि हमने बताया इस रेंडर में वीवो के फोन का फर्स्ट लुक देखने को मिला है। टिप्सटर के मुताबिक, वीवो के फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले फ्लैगशिप Vivo X200 Pro जैसा ही होगा। इसके अलावा, फोन में खूबसूरत Rose Red कलर ऑप्शन देखने को मिला है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह इंडियन वेडिंगस से इंस्पायर्ड है।

Vivo V50 Leak Specifications

इसके अलावा, टिप्सटर ने फोन के कई फीचर्स की जानकारी भी ऑनलाइन लीक की है। लीक की मानें, तो वीवो का यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ आने वाले फोन में सबसे पतला फोन होने वाला है। इससे साफ होता है कि यह फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन मे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language