Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2024, 12:26 PM (IST)
Vivo V30e 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ लाया गया है। साथ ही, हैंडसेट 50MP सेल्फी कैमरा से लैस है। इसमें 4k फ्रंट और रियर वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। फोन को कंपनी ने दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके अलावा, वीवो का यह फोन अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आया है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ सेल डिटेल आदि जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
Vivo V30e 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है। फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज के साथ आया है। इसे 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल 9 मई, 2024 से शुरू हो जाएगी। फोन को अभी लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
इसके अलावा, इस स्मार्टफोन पर कंपनी 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर केवल HDFC और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। साथ ही, 2500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।
With a luxurious experience, get some amazing offers. The all new vivo V30e is available for pre-booking.
Click the link below to pre-book now & avail exciting offers.https://t.co/YrhxOAePQS#vivoV30e #PROtrait #DesignPro #DelightEveryMoment #BeThePro pic.twitter.com/GlFyY9vTTZ
— vivo India (@Vivo_India) May 2, 2024
वीवो के इस स्मार्टफोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, वीवो को यह 5G फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज से लैस है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।
Vivo V30e 5G फोन में 44W फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह 5500mAh बैटरी के साथ आने वाला भारत का सबसे स्लिम फोन है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का OIS सपोर्ट का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, पीछे की तरफ 8MP का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP eye AF कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट, Bluetooth 5.1 और वाई-फाई दिया गया है।