20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V30e 5G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo V30e 5G स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 02, 2024, 12:26 PM IST

Vivo V30e

Story Highlights

  • Vivo V30e 5G स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है।

Vivo V30e 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ लाया गया है। साथ ही, हैंडसेट 50MP सेल्फी कैमरा से लैस है। इसमें 4k फ्रंट और रियर वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। फोन को कंपनी ने दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके अलावा, वीवो का यह फोन अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आया है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ सेल डिटेल आदि जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Vivo V30e 5G Price in India

Vivo V30e 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है। फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज के साथ आया है। इसे 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल 9 मई, 2024 से शुरू हो जाएगी। फोन को अभी लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं।

इसके अलावा, इस स्मार्टफोन पर कंपनी 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर केवल HDFC और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। साथ ही, 2500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।

Vivo V30e 5G Features

वीवो के इस स्मार्टफोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, वीवो को यह 5G फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज से लैस है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।

Vivo V30e 5G फोन में 44W फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह 5500mAh बैटरी के साथ आने वाला भारत का सबसे स्लिम फोन है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का OIS सपोर्ट का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, पीछे की तरफ 8MP का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP eye AF कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट, Bluetooth 5.1 और वाई-फाई दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language