
Vivo V30 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी चल रही है। इस अपकमिंग सीरीज से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे लाइअप में आने वाले स्मार्टफोन्स का पता चला है। अब टिप्सटर पारस गुगलानी ने एक इमेज शेयर की है, जिससे वीवो वी30 सीरीज की जल्द लॉन्चिंग की संकेत मिल रहा है। हालांकि, इससे सीरीज के तहत आने वाले फोन्स के फीचर्स या फिर कीमत के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पारस गुगलानी द्वारा शेयर की गई फोटो को देखने से पता चला है कि Vivo V30 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है, लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अभी तक इस सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों कंपनी वी30 लाइनअप को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है।
हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो वीवो वी30 सीरीज के तहत Vivo V30 और Vivo V30 Pro को उतारा जा सकता है। इस लाइनअप को Vivo V29 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। इन दोनों फोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इनमें Snapdragon 695 चिपसेट और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
फोटो खींचने के लिए फोन्स में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। फ्रंट में 50MP का कैमरा मिल सकता है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि वीवो ने नए साल की शुरुआत में Vivo X100 को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस को खासतौर पर फोटोग्राफी के लिए तैयार किया गया है। इसमें Zeiss द्वारा बनाया गया 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Dimensity 9300 प्रोसेसर और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह मोबाइल फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 63,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language