
Vivo V-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V29e जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस को V23e के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। हाल ही में इस मोबाइल की माइक्रो साइट को शॉपिंग साइट Flipkart पर लाइव किया गया था। अब इस साइट में फोन में मिलने वाले फीचर और कीमत रिवील की गई है। आइए जानते हैं…
माइक्रोसाइट के अनुसार, Vivo V29e स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके सेंटर में पंच-होल कटआउट होगा। इसमें कलर-चेंजिंग वाला बैक-पैनल दिया जाएगा और इसकी बॉडी को ग्लॉसी फिनिश मिलेगी। वहीं, यह फोन Artistic रेड और ब्लू कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, माइक्रो साइट से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग डिवाइस में Snapdragon 480 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,600mAh की बैटरी दी जाएगी। यह मोबाइल Android 13 बेस्ड फनटच 13 पर काम करेगा।
माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, Vivo V29e स्मार्टफोन की कीमत भारत में 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। ऐसे में माना जा सकता है कि यह कीमत बेस वेरिएंट की होगी। हालांकि, फोन के असल कीमत के पता लॉन्चिंग के बाद ही चलेगा।
बता दें कि वीवो वाय 27 को पिछले महीने जुलाई में पेश किया गया था। इस मोबाइल फोन की भारत में कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। अब फीचर पर नजर डालें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन 6.44 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2388 × 1080 पिक्सल है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।
इस मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 50MP का मेन और दूसरा 2MP का सेंसर मौजूद है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
वीवो वाय 27 की बैटरी 5000mAh की है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
इससे पहले Vivo Y36 को भारतीय बाजार में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.64 इंच है। इसमें Snapdragon 680 प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language