16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T4X 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, Flipkart पर हुआ लिस्ट

Vivo T4X 5G भारत आने वाला है। यह जानकारी Flipkart पर एक्टिव माइक्रो साइट से मिली है, लेकिन लिस्टिंग से फोन में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 14, 2025, 04:32 PM IST

Vivo T3x 5G Neww (1)

Vivo T4X 5G पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस डिवाइस को कुछ दिन पहले BIS पर देखा गया था। अब डिवाइस की माइक्रो साइट शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर एक्टिव हो गई है। इससे हैंडसेट की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्च डेट या उसके फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Flipkart पर एक्टिव माइक्रो साइट के अनुसार, Vivo T4X 5G को जल्द लॉन्च किया जाएगा। साथ ही, यह भी दावा किया जा रहा है कि डिवाइस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा, लेकिन अभी तक फोन के फीचर्स रिवील नहीं किए गए हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी।

लीक स्पेसिफिकेशन

पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6500mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। इस हैंडसेट में एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक का प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा।

Vivo V50 की डिटेल

आपको बता दें कि वीवो इस समय टी4एक्स के अलावा वीवो वी50 को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में OIS सपोर्ट वाला 50MP का कैमरा दिए जाने की संभावना है।

TRENDING NOW

कनेक्टिविटी के लिए Vivo V50 में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है। डेटा सुरक्षित रखने के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language