16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T4R 5G की लॉन्च से पहले कीमत रिवील, स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक!

Vivo T4R 5G भारतीय बाजार में जल्द आने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले डिवाइस की कीमत लीक हो गई है। इससे पहले फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए थे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 19, 2025, 05:25 PM IST

Vivo T4 Ultra 5G (3)

Vivo की T-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo T4R 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रो साइट Flipkart पर एक्टिव हो गई है। इससे फोन के डिस्प्ले का पता चला है। इसके साथ डिवाइस के अन्य फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। अब हैंडसेट की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। चलिए जानते हैं…

कितनी हो सकती है कीमत ?

91मोबाइल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि Vivo T4R 5G की कीमत 15 हजार से 20 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसके आने से iQOO, Realme, OPPO और Samsung को जोरदार टक्कर मिल सकती है।

कैसे होंगे डिवाइस के स्पेसिफिकेशन

फ्लिपकार्ट पर एक्टिव माइक्रो साइट के अनुसार, वीवो का यह सबसे पतला क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा, जो भारतीय बाजार में दस्तक देगा। इसका रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। वहीं, हालियां लीक्स की मानें, तो अपकमिंग मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है।

इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का रियर कैमरा मिल सकता है, जबकि फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिए जाने की संभावना है। इसकी बैटरी 5700mAh की हो सकती है, जो 90W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर कंपनी इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी देगी। इसमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

TRENDING NOW

कब होगा लॉन्च ?

स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने यह साफ कर दिया है कि उनका अगला नया स्मार्टफोन Vivo T4R 5G जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लीक्स में कहा जा रहा है कि इससे पर्दा जुलाई के अंत या फिर अगस्त की शुरुआत में उठाया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language