Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 31, 2025, 12:20 PM (IST)
Vivo T4R 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह T4 सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है और भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन भी है। इसका लुक बहुत स्टाइलिश है। इस हैंडसेट में बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मीडियाटेक चिपसेट दी गई है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग वाली 5700mAh की बैटरी भी मिलती है। आइए जानते हैं वीवो के नए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से… और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
कंपनी के मुताबिक, Vivo T4R 5G ग्राहकों के लिए दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 21,499 रुपये में मिल रहा है। इसकी सेल Flipkart पर 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट और सस्ती EMI मिलेगी। और पढें: 50MP OIS कैमरे, Quad Curved डिस्प्ले और 5700mAh बैटरी वाले Vivo फोन की कीमत हुई ढेर, 2200 का मिलेगा Discount
Vivo T4R में Android 15 पर काम करने वाला Funtouch 15 ओएस है। यह 5जी स्मार्टफोन 6.77 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन को HDR10+ और SGS लो ब्लू लाइट का सर्टिफिकेशन मिला है।
इस स्मार्टफोन में पावर प्रदान करने के लिए 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दी गई है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.6GHz है। इसके अलावा, फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी Sony IMX882 और बोकेह सेंसर मिलता है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसके माध्यम से 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB तक रैम को भी बढ़ाया जा सकता है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग वाली 5700mAh की बैटरी मिलती है। इसको IP68 + IP69 रेटिंग भी दी गई है। वहीं, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।