Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 30, 2025, 04:59 PM (IST)
Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ऑफिशियल टीज कर दिया है। कंपनी ने फोन का डिजाइन भी रिवील कर दिया है। बता दें कि भारत में पहले से ही T4 Series के कई स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब कंपनी सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने फोन का एक टीजर पेश किया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Vivo India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra 5G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने ट्वीट में एक टीजर वीडियो भी जोड़ा है। इसमें स्मार्टफोन की झलक देखने को मिल रही है। ऐसा लगता है कि इसमें पिछले साल के T3 अल्ट्रा के तरह ही अंडाकार कैमरा मॉड्यूल लगा दिया गया है। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
Get in the zone with an Ultra-powerful zoom! You down to get those clear clicks?#T4Ultra #GetSetTurbo #TurboLife #ComingSoon pic.twitter.com/GR2QhBfCNp
— vivo India (@Vivo_India) May 30, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo T3 Ultra में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, जबकि T4 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और राउंड ऑरा LED फ्लैश लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन को पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेटअप के साथ लाया जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि वह इसमें T4 Ultra में फ्लैगशिप-लेवल जूम देगी और कैमरा मॉड्यूल पर छपा टेक्स्ट 100x डिजिटल जूम के लिए सपोर्ट दिया जाएगा। टीजर से यह भी कन्फर्म हो गया है कि टी4 अल्ट्रा को भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा।
वीवो टी4 अल्ट्रा में डाइमेंशन 9300 प्लस चिपसेट होने की उम्मीद है। फोन एस20 प्रो पर आधारित हो सकता है, जिसे पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। बता दें कि यह 6.67 इंच OLED पैनल से लैस हो सकता है जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।