comscore

Vivo T4 Pro 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर दिखी पहली झलक

Vivo T4 Pro 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। यहां जानें फोन से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2025, 02:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T4 Pro 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन होने वाला है। फोन को आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए फोन के डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स रिवील की गई है। यह फोन गोल्ड और ब्लू दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। फोन के बैक पर कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर को जगह दी जाएगी। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 5520mAh बैटरी वाले Poco फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, पहली सेल में मिलेगा बंपर Discount

Vivo T4 Pro 5G India launch date

कंपनी ने Vivo T4 Pro 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 26 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है। जैसे कि हमने बताया फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन का लुक और कुछ प्रमुख फीचर्स रिवील कर दिए गए हैं। news और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 16 से लेकर Vivo T4x तक ये चीजें मिलेंगी सस्ती

Vivo T4 Pro 5G Specs

फ्लिपकार्ट साइट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुक है। इस साइट के जरिए कंफर्म किया गया है कि यह फोन फ्लैगशिप लेवल 3x पेरिस्कोप जूम सेंसर के साथ आने वाला है। कंपनी इस फोन में ब्लू और कॉपर गोल्ड कलर ऑप्शन पेश कर सकती है। इसके अलावा, फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स सामने नहीं आई है। news और पढें: Vivo X200T का इंडिया लॉन्च कंफर्म, Flipkart पर सेल होगी उपलब्ध

Vivo T4 Pro 5G leak specs

लीक फीचर्स की बात करें, तो Vivo T4 Pro फोन 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 1.5k पिक्सल होगा। साथ ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, फोन में कंपनी 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस कैमरा में कंपनी Optical Image Stabilisation (OIS) के साथ 3x जूम की क्षमता प्रोवाइड करेगी।