Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2025, 02:57 PM (IST)
Vivo T4 Pro 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन होने वाला है। फोन को आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए फोन के डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स रिवील की गई है। यह फोन गोल्ड और ब्लू दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। फोन के बैक पर कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर को जगह दी जाएगी। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा और 6200mAh बैटरी वाले OPPO Reno14 Pro पर 5000 का Discount, अभी लपकें डील
कंपनी ने Vivo T4 Pro 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 26 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है। जैसे कि हमने बताया फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन का लुक और कुछ प्रमुख फीचर्स रिवील कर दिए गए हैं। और पढें: 6500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले Vivo V60e 5G पर 2500 की छूट, सस्ते में लाएं घर
फ्लिपकार्ट साइट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुक है। इस साइट के जरिए कंफर्म किया गया है कि यह फोन फ्लैगशिप लेवल 3x पेरिस्कोप जूम सेंसर के साथ आने वाला है। कंपनी इस फोन में ब्लू और कॉपर गोल्ड कलर ऑप्शन पेश कर सकती है। इसके अलावा, फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स सामने नहीं आई है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो Vivo T4 Pro फोन 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 1.5k पिक्सल होगा। साथ ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, फोन में कंपनी 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस कैमरा में कंपनी Optical Image Stabilisation (OIS) के साथ 3x जूम की क्षमता प्रोवाइड करेगी।